बाराबंकी पुलिस ने बांदा जेल पहुंचकर मुख्तार से की पूछताछ
एम्बुलेंस प्रकरण की जांच कर रही पुलिस की एक टीम गुरुवार को मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज कराने के लिए जेल पहुंची..
एम्बुलेंस प्रकरण की जांच कर रही पुलिस की एक टीम गुरुवार को मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज कराने के लिए जेल पहुंची। 30 मिनट तक पुलिस की टीम ने मुख्तार अंसारी से कई बिन्दुओं पर पूछताछ की है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि एम्बुलेंस प्रकरण की जांच कर रहे विवेचक महेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ गुरुवार की देर शाम को साढ़े चार बजे बांदा जेल पहुंचे।
यह भी पढ़ें - 177 रिक्रूट आरक्षियों ने पासिंग आउट परेड के दौरान शपथ ली
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में विवेचक ने मुख्तार अंसारी से करीब तीस मिनट तक एम्बुलेंस के मामले में लेकर पूछताछ की। इसके बाद जेल पुलिस से भी विवेचक ने बातचीत की है। बयान दर्ज कराने के बाद टीम वापस लौट गई।
जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बाराबंकी पुलिस मुख्तार अंसारी से पूछताछ के लिए यहां आयी थी। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पूछताछ की हुई है। इसके बारे और वो कुछ नहीं जानते हैं।
यह भी पढ़ें - इस कोरोना काल में मुफ्त बायोडिग्रेडेबल सैनेटरी पैड बांट रही है अदिति
हि.स