बाँदा : WWE रेसलर गुरुराज के स्वागत का सिलसिला जारी 

अमेरिका में डब्लूडब्लूई रिंग मे फाइट करने वाले भारत का विश्व के पटल मे बुंदेलखंड के बांदा का नाम रोशन..

बाँदा : WWE रेसलर गुरुराज के स्वागत का सिलसिला जारी 

अमेरिका में डब्लूडब्लूई रिंग मे फाइट करने वाले भारत का विश्व के पटल मे बुंदेलखंड के बांदा का नाम रोशन करने वाले लक्ष्मी कांत राजपूत गुरु राज का उत्साह वर्धन अंग वस्त्र, एवं फूलमाला से किया गया। 

डब्लूडब्लूई रिंग मे फाइट कर देशवासियों का दिल जीतने वाले गुरु राज के अपने गृह जनपद लौटने पर स्वागत का सिलसिला आज भी जारी रहा।जनपद के पल्हरी गांव निवासी लक्ष्मीकांत गुरुराज ने जालंधर में खली के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग शुरू ली थी। इसके बाद उन्होंने कई अवार्ड भी जीते।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की महिला किसानों की आय दोगुनी करने को सात दिवसीय प्रशिक्षण

उन्हें खली ने हीं रेसलिंग के दांव पेंच सिखाए हैं। दो साल पहले गुरुराज ने देहरादून में हुए खली के शो में अकोला क्रूज से मुकाबला कर जमकर सुर्खियां बटोरी थी।

इसके बाद डब्लू डब्लू ई में हुई रेसलिंग में भाग लेने वाला गुरुराज बुंदेलखंड का पहला पहलवान बन गया।अपने गृह जनपद वापस लौटने पर लोगों ने उन्हें हाथों हाथ लिया।

फूल मालाओं से लादकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आज बांदा अर्बन कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक दिनेश कुमार दीक्षित ने गुरुराज का गर्मजोशी से स्वागत किया इस दौरान अमित सेठ भोलू समाज सेवी,  राम मिलन तिवारी एवं अंशुल् कुमार जैन ब्यपारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : बिन ब्याही मां को इस मासूम पर तरस नहीं आया

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0