परिवहन एवं यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 147 वाहनों का हुआ चालान
जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग...
बाँदा। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर संचालित किया गया।
पीटीओ रामसुमेर यादव एवं यातायात प्रभारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने जजी तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल सवारी करने वालों और चारपहिया वाहनों में अवैध रूप से लगी काली फिल्म के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
अभियान में कुल 147 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही चालकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल सवारी या शराब सेवन के बाद वाहन चलाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और जनपद में सुचारू यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
