राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत तिंदवारी में ग्राम प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जा...
प्रधानों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ, ग्रामसभाओं में जागरूकता फैलाने की अपील
बांदा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज 22 जनवरी 2026 को विकासखंड तिंदवारी में ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बाइसवें दिन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति प्रशिक्षित कर उन्हें अपने-अपने ग्रामसभाओं में आमजनमानस को जागरूक करने हेतु प्रेरित करना रहा, ताकि ग्रामीण स्तर पर दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर के०डी० सिंह, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) झाँसी द्वारा उपस्थित प्रधानों एवं महिलाओं को सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में वीरेन्द्र नाथ राजभर (यात्री/मालकर अधिकारी), ब्लॉक प्रमुख अजय प्रताप सिंह, रमेश कुमार (बीडीओ), प्रांजक कुमार (एसडीओ), प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सहित ट्रक यूनियन से जयराम सिंह एवं जयसिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कुल 40 ग्राम प्रधान एवं 15 ब्लॉक पंचायत सदस्य शामिल हुए। अधिकारियों ने सभी से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का स्वयं पालन करें और ग्रामीणों को भी हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा एवं यातायात संकेतों के प्रति जागरूक करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
