बांदा : सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में इन बच्चों ने बाजी मारी

जनपदीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन आज मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में किया गया...

बांदा : सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में इन बच्चों ने बाजी मारी

बांदा,
जनपदीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन आज मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकला के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में नमन त्रिवेदी, क्विज में हर्षित श्रीवास और पोस्टर प्रतियोगिता में अवनि गुप्ता ने बाजी मारी, जिन्हे पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़े : बांदा : यह तारीख नोट कर ले, इस दिन शहर के कई मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं होगी

इस अवसर पर नोडल अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बांदा धर्मराज उपस्थित रहे। मंडलीय मास्टर ट्रेनर ( सड़क सुरक्षा) डॉ. पीयूष मिश्र के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकला के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें जनपद से आए हुए विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने  भाग लिया। जिसमें जनपदीय भाषण प्रतियोगिता में नमन त्रिवेदी कक्षा 10 राजकीय इंटर कॉलेज बांदा ने प्रथम स्थान, विपाली सिंह कक्षा 11 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांदा ने द्वितीय स्थान एवं प्रियांशी सिंह कक्षा 11 आर्य कन्या इंटर कॉलेज बांदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जनपदीय क्विज प्रतियोगिता में हर्षित श्रीवास कक्षा 10 राजकीय इंटर कॉलेज बांदा ने प्रथम स्थान, यशी सिंह कक्षा 12 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांदा ने द्वितीय स्थान एवं वैष्णवी कक्षा 10 राजकीय हाई स्कूल बड़ोखर बुजुर्ग बांदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़े : बांदा : फतेहपुर की महिला पहलवान खुशी ने हरियाणा की मंजू को, ढाक दांव लगाकर किया चित्त

जनपदीय पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांदा की छात्रा अवनि गुप्ता कक्षा 11 ने प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज बांदा कक्षा 10 के छात्र विनय कुमार ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय हाई स्कूल बड़ोखर बुजुर्ग कोमल कक्षा 10 की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल अशोक कुमार साहू, डॉ. ममता नामदेव क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक राम विशाल कुशवाहा, श्रीमती आकांक्षा त्रिपाठी पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ राजेंद्र द्विवेदी, श्रीमती सीमा देवी रही। मंडलीय मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा बताया गया कि सभी स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को उनके खाते में परिवहन विभाग द्वारा धनराशि का प्रेषण किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के सड़क सुरक्षा नोडल शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में भव्य स्तर पर होगा 'संस्कृति उत्सव 2023' का आयोजन

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
1
funny
1
angry
0
sad
1
wow
0