बांदा: अधिवक्ता संघ चुनाव में इन प्रत्याशियों ने बढ़त हासिल की

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए मंगलवार की शाम मतगणना शुरू हुई शुरूआती रुझान के मुताबिक अध्यक्ष पद पर अशोक दीक्षित और महासचिव पद पर राम प्रकाश शिवहरे ने बढ़त हासिल कर ली है देर ...

Feb 6, 2024 - 08:44
Feb 6, 2024 - 08:51
 0  3
 बांदा: अधिवक्ता संघ चुनाव में इन प्रत्याशियों ने बढ़त हासिल की

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए मंगलवार की शाम मतगणना शुरू हुई शुरूआती रुझान के मुताबिक अध्यक्ष पद पर अशोक दीक्षित और महासचिव पद पर राम प्रकाश शिवहरे ने बढ़त हासिल कर ली है देर रात तक परिणाम सामने आने की संभावना है। अध्यक्ष पद में अशोक दीक्षित की प्रबल संभावना मानी जा रही है।

यह भी पढ़े:खजुराहोः पहलीबार स्काई ड्राइविंग फेस्टविल में एडवेंचर लवर, आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव ले सकेंगे

इससे पहले आज सवेरे अधिवक्ता संघ भवन में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। 1462 मतदाताओं में 1313 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह से अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद के तीन, महासचिव पद के सात, कोषाध्यक्ष के पांच और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियां में बंद कर दिया। शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई। शुरूआती रुझान में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक दीक्षित ने बढ़त बना ली है जबकि मंडेला की और धनराज पीछे चल रहे हैं। वहीं महासचिव पद पर राम प्रकाश शिवहरे ने यदुनाथ सिंह से बढत बना ली है।

यह भी पढ़े:बालू सिंडिकेट चला रहा था सफाई कर्मचारी, एसडीएम को देनी पड़ गयी सफाई

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0