सिद्धनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दसवां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
भदेहदू ब्लॉक बिसंडा स्थित सिद्धनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महान संत योगीराज महर्षि सिद्धनाथ जी की स्मृति में...
बाँदा। भदेहदू ब्लॉक बिसंडा स्थित सिद्धनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महान संत योगीराज महर्षि सिद्धनाथ जी की स्मृति में दसवां वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद रहे। उन्होंने छात्रों और जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय पूर्व प्रधान राममूरत सिंह के संघर्ष और त्याग का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि यहां का शिक्षण माहौल गुरुकुल की भावना को दर्शाता है और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और घोषणाएँ
छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, ग्रामीणों की मांग पर कोर्रम से भदेहदू तक नहर पटरी के डामरिकरण की घोषणा की गई। यह संपर्क मार्ग बालिकाओं के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगा, जो आठवीं के बाद शिक्षा से वंचित रह जाती थीं।
सांसद द्वारा लोकार्पण
कार्यक्रम में पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कंप्यूटर कक्ष और नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के 20 ग्रामों को उत्तम शिक्षा प्राप्त हो रही है। यह विद्यालय स्वर्गीय जग्गू सिंह पटेल की 6 बीघा भूमि के दान और प्रबंधक राममूरत जी के संकल्प का परिणाम है।
जिला पंचायत अध्यक्ष का योगदान
जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने सांस्कृतिक कला मंच के निर्माण को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया और गरीबों को 1300 कंबल वितरित किए। यह वितरण राजस्व विभाग और देवी आपदा के प्रयास से हुआ।
सहयोग और समर्पण
गौ सेवा समिति के प्रमुख संजय सिंह ने विद्यालय को हर प्रकार के सहयोग का वचन दिया। कार्यक्रम में पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुंगीप्रसाद पटेल, महामंत्री विजय राम, योगाचार्य रमेश सिंह पटेल और प्रधानाचार्य गजराज कुशवाहा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
स्वास्थ्य शिविर और स्टाल
समारोह के दौरान नमामि गंगे परियोजना और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सहित कई स्टाल लगाए गए, जो सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए।
अध्यक्षता और संचालन
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद और पूर्व प्राचार्य प्रताप सिंह सचान ने की, जबकि संचालन सुमन सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विजय प्रकाश पटेल, अरविंद पटेल, सुरेंद्र पटेल और अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आभार व्यक्त
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राममूरत पटेल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंडलेश्वर गया बाबा जी ने राममूरत के संघर्ष की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।