गोवंश का कटा सिर काटने वाले का नाम बताने पर 51 हजार इनाम घोषित
स्वराज कॉलोनी गली नंबर–2, जेल रोड स्थित मंदिर के सामने गोवंश (बछड़े) का कटा सिर मिलने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है...
बांदा। स्वराज कॉलोनी गली नंबर–2, जेल रोड स्थित मंदिर के सामने गोवंश (बछड़े) का कटा सिर मिलने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने आरोपी की पहचान बताने वाले व्यक्ति को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि यह घटना हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रशासन से भी मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उधर, प्रार्थना पत्र के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम में यह स्पष्ट हुआ है कि कटा हुआ सिर करीब तीन माह के बछड़े का था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि किसी के बछड़े की मौत होने के बाद उसका शव कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था, जिसे बाद में आवारा कुत्ते खींचकर मंदिर के सामने ले आए।
मंगलवार को घटना के बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था और तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद स्थिति को शांत कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी जारी है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं इनाम की घोषणा के बाद मामले को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
