वंदे भारत ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने को रेलवे सुरक्षा बल का जागरूकता अभियान

वंदे भारत एवं अन्य ट्रेनों पर ट्रैक पर पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेलवे...

Jan 18, 2026 - 10:43
Jan 18, 2026 - 10:57
 0  6
वंदे भारत ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने को रेलवे सुरक्षा बल का जागरूकता अभियान

बांदा। वंदे भारत एवं अन्य ट्रेनों पर ट्रैक पर पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।

दिनांक 16 जनवरी 2026 को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल प्रदीप कुमार गुप्ता के आदेशानुसार तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी विवेकानंद नारायण के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल बांदा पोस्ट द्वारा यह अभियान संचालित किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत निरीक्षक सुरुचि द्विवेदी के नेतृत्व में आरपीएफ टीम ने बांदा रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे ट्रैक किनारे स्थित बस्तियों में निवास कर रहे महिला, पुरुष एवं बच्चों को एकत्रित कर उन्हें रेलवे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

आरपीएफ द्वारा लोगों को रेलवे ट्रैक पार न करने, ट्रैक के पास पतंग न उड़ाने, पतंग की रील अथवा अन्य खतरनाक वस्तुएं न बनाने तथा वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनों पर किसी भी प्रकार की पत्थरबाजी न करने की सख्त हिदायत दी गई।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि रेलवे एक्ट की धारा 147 एवं 153 के अंतर्गत ट्रेनों पर पत्थर फेंकने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। यदि इस प्रकार की गतिविधियों में बच्चे संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनके माता-पिता के विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे सुरक्षा बल ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को रेलवे ट्रैक से दूर रखें तथा सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0