बांदा : 7 वर्षीय छात्र के साथ प्रिंसिपल ने की बेरहमी से मारपीट, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम अलिहा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 7 वर्षीय छात्र के साथ स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बेरहमी से...
बांदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम अलिहा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 7 वर्षीय छात्र के साथ स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट में छात्र के शरीर पर चोटें आई हैं। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में सुशील सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह, निवासी ग्राम अलिहा, थाना बिसंडा, जनपद बांदा ने बताया कि उनका 7 वर्षीय पुत्र रवेन्द्र सिंह लिटिल प्ले पब्लिक स्कूल, अलिहा में कक्षा में पढ़ता है। आरोप है कि 22 दिसंबर 2025 को लगभग 11 बजे दिन में स्कूल के प्रिंसिपल सौरभ साहू पुत्र राजेश साहू, निवासी ग्राम कोरौली, थाना जमालपुर देहात, कोतवाली बांदा ने उनके पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की।
तहरीर के अनुसार प्रिंसिपल ने बच्चे को थप्पड़ों से पीटा, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट के कारण छात्र के शरीर में चोटें आईं, जिससे बच्चा डर गया और घर पहुंचकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित पिता ने बिसंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 23 दिसंबर 2025 को तहरीर के आधार पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में बिसंडा थानाध्यक्ष राममोहन राय ने बताया कि थप्पड़ों से पिटाई के कारण छात्र का गाल लाल हो गया और पैर में भी चोट है जिसका डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
