बाँदा : घर में सो रहे किशोर का हिस्ट्रीशीटर द्वारा अपहरण

जनपद कमासिन थाना क्षेत्र में रविवार की रात दबंग हिस्ट्रीशीटर ने घर में सो रहे 15 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया और जाते समय तमंचे..

Jul 26, 2021 - 05:29
 0  3
बाँदा : घर में सो रहे किशोर का हिस्ट्रीशीटर द्वारा अपहरण
बाँदा : घर में सो रहे किशोर का हिस्ट्रीशीटर द्वारा अपहरण..

जनपद कमासिन थाना क्षेत्र में रविवार की रात दबंग हिस्ट्रीशीटर ने घर में सो रहे 15 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया और जाते समय तमंचे से फायरिंग कर दहशत फैलाने दी कोशिश की। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया और अपहृत बालक को मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  बांदा के बंदोबस्त अधिकारी फतेहपुर से बस में बैठ कर बांदा आते समय लापता

कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर में 15 वर्षीय किशोर राघवेंद्र कुशवाहा पुत्र राजकुमार कुशवाहा अपनी मां कुसुम कली व बहन सरिता (17) के साथ बाहर बरामदे में सो रहा था। तभी रात 2 बजे गांव के ही दो व्यक्तियों ने बलपूर्वक अपहरण कर लिया है। जिसकी सूचना अपहृत किशोर की मां कुसुम कली द्वारा धीरेंद्र सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह तथा संतू सविता पुत्र रामखेलावन निवासी रानीपुर के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। 

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह रात को ही गांव पहुंचकर अपहृत को मुक्त कराने हेतु दबिस दे रहे हैं। अपहरण की सूचना पाते ही सीईओ बबेरू सियाराम पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी घटनास्थल पहुंच हो गए हैं। मंडल के आईजी के सत्यनारायण भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि भूमि विवाद के चलते अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है।अभी तक किशोर का सुराग नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : बालू चोरी करके जा रहे 16 ट्रकों को पुलिस ने पकड़ कर सीज किया

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1