नवोदय विद्यालय में कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ
जवाहर नवोदय विद्यालय, दुरेड़ी में कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित...
बांदा,
जवाहर नवोदय विद्यालय, दुरेड़ी में कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा सागर ने कार्यशाला के आयोजन का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि पीएम श्री योजना के तहत पहली बार 71 नवोदय विद्यालयों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन हो रहा है। इनमें संगीत के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत किया जा रहा है, और नवोदय विद्यालय दुरेड़ी को भी इस पहल का हिस्सा बनने का अवसर मिला है।
संगीत प्रभारी गरिमा पांडे ने जानकारी दी कि इस कार्यशाला का निर्देशन गुरुकुल कथक केंद्र की निदेशिका अनुपमा त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा। कार्यशाला में कुल 17 विद्यार्थी भाग लेंगे, और इस प्रशिक्षण के समापन पर एक प्रतियोगिता का आयोजन आगामी नवंबर माह में किया जाएगा।
इस अवसर पर बीके पांडे, अरुणेंद्र, वैशाली और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।