स्व. राकेश यादव नन्ना की स्मृति में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
जिले के स्वर्गीय राजा भैया यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज, अतरहट में स्व. राकेश यादव नन्ना की स्मृति में उनके जन्मदिवस के...
विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा होगा मरीजों का इलाज
बांदा। जिले के स्वर्गीय राजा भैया यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज, अतरहट में स्व. राकेश यादव नन्ना की स्मृति में उनके जन्मदिवस के अवसर पर रविवार, 5 जनवरी को एक भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मरीजों की जांच के साथ-साथ मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया जाएगा। यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर राजा साहब की बगिया, छोटा बाईपास, तुलसी नगर, बांदा में लगेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सदर विधायक हमीरपुर युवराज सिंह और विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी बांदा राजेश कुमार होंगे। यह शिविर समाज के जरूरतमंद वर्ग को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल है।
यह भी पढ़े : महोबा : झांसा देकर बनाए संबंध, शादी के लिए मांग रहे 15 लाख दहेज, तीन पर केस दर्ज
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी इलाज
आयोजनकर्ता मिंटू यादव और रघुराज प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। प्रमुख डॉक्टरों में शामिल हैं:
- डॉ. सरसैया (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता (लखनऊ)
- डॉ. भूपेंद्र सिंह (ईएनटी सर्जन)
- डॉ. संगीता सिंह (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. अरविंद कुमार (न्यूरोसर्जन)
- डॉ. अनीता अग्रहरि (बाल रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. शैलेंद्र यादव (फिजिशियन)
- डॉ. एसपी सिंह (डेंटल सर्जन)
- डॉ. मनोज कुमार (सर्जन)
- डॉ. रीमा आर्य (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. देव (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. पंकज पटेल (गंभीर रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. ऋषिका सिंह (डेंटल सर्जन)
- डॉ. एसके भूषण (फिजियोथैरेपिस्ट)
यह टीम मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार और चिकित्सा परामर्श प्रदान करेगी।
यह भी पढ़े : बाँदा : प्राइवेट मैनेजर की दर्दनाक मौत, 150 मीटर तक घिसटा शव
स्व. राकेश यादव नन्ना को श्रद्धांजलि
यह शिविर स्व. राकेश यादव नन्ना की समाजसेवी भावना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को समर्पित है। आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
यह आयोजन क्षेत्र के जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम साबित होगा।