कवि केदारनाथ अग्रवाल जी की 114वीं जयंती पर हुआ भव्य आयोजन
प्रख्यात कवि केदारनाथ अग्रवाल जी की 114वीं जयंती के अवसर पर केदारनाथ अग्रवाल भवन, जजेज कंपाउंड...

बाँदा। प्रख्यात कवि केदारनाथ अग्रवाल जी की 114वीं जयंती के अवसर पर केदारनाथ अग्रवाल भवन, जजेज कंपाउंड में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश कटारे सुगम रहे, जबकि अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष मंडेला ने की। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित, डॉ. ललित, डॉ. अश्विनी शुक्ल, राम शर्मा, बीना सुधीर अवस्थी (कोंच), गोपाल गोयल, रणबीर सिंह चौहान, जवाहर लाल जलज, मयंक श्रीवास्तव, डॉ. रामगोपाल गुप्ता, अशोक त्रिपाठी जीतू, सुधीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कवि केदारनाथ अग्रवाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसमें सभी अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
अधिवक्ता अशोक त्रिपाठी जीतू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केदारनाथ अग्रवाल हम अधिवक्ताओं के प्रेरणास्रोत थे, और उनके आदर्शों पर चलने के लिए ही उनकी प्रतिमा की स्थापना की गई है।
इस अवसर पर डॉ. सुधीर अवस्थी (कोंच) द्वारा रचित पुस्तक ‘कवि केदारनाथ अग्रवाल’ का अनावरण किया गया। इसके साथ ही, महेश कटारे सुगम ने अपनी काव्य प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में डॉ. ललित, डॉ. अश्विनी शुक्ल, डॉ. रामगोपाल गुप्ता, प्रेम सिंह, एजाज अहमद, पुष्पेंद्र सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पूरे कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिंह ने कुशलता से किया।
What's Your Reaction?






