बांदाःसर्राफा व्यवसायी पिटाई कर लाखों के जेवरात लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में 9 दिन पहले अज्ञात बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी पर हमला करके बुरी तरह क्रिकेट के स्टंप वैट से पीटा था। लहूलुहान हो ...

Sep 22, 2023 - 08:01
Sep 22, 2023 - 08:10
 0  1
बांदाःसर्राफा व्यवसायी पिटाई कर लाखों के जेवरात लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में 9 दिन पहले अज्ञात बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी पर हमला करके बुरी तरह क्रिकेट के स्टंप वैट से पीटा था। लहूलुहान हो जाने पर उसका बैग लेकर फरार हो गए थे। बैग में सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात थे। पुलिस ने लूट कांड में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से नगदी व लूटे गए जेवरात के साथ तीन नाजायज तमंचे भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़े -पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति की मुश्किलें बढ़ी, गैर जमानती वारंट जारी

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 13 सितम्बर .2023 की शाम दूकान से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी के साथ मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा स्टम्प व बैट से मारपीट कर नगदी व सोने चांदी के आभूषण लूट लिये गये थे। इस सम्बन्ध थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीन मुख्य अभियुक्तों को ग्राम देवरार से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि घटना को अंजाम देने में पांच अन्य अभियुक्तों द्वारा उनका किसी न किसी प्रकार से सहयोग किया गया। उन्होने लोकेशन दी और मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई।इस तरह घटना में सहयोग करने वाले चार अन्य अभियुक्तों को भी अभियुक्त बिलाल खां के घर से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश जारी है। 

यह भी पढ़े -झोपड़ी में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

अभियुक्तों के कब्जे से बरामद आभूषणों में 411 अंगूठी मीना सफेद धातु, 376 नग जडित अंगूठी सफेद धात,ु तीन जोड़ी पायल सफेद धातु, तीन जोड़ी पायल पीली धातु, तीन जोड़ी झुमका पीली धातु,, तीन 315 बोर के तमंचे व 6 जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, चार मोबाइल बरामद किए गए। पकड़े गए बदमाशों में आमिर खान व अजमल खान निवासी ग्राम कबौली थाना नरैनी, अखिलेश उर्फ बउवा निवासी ग्राम भवई, बिलाल खान निवासी ग्राम शिवपुर, नंदकिशोर सोनी निवासी किदवई नगर थाना नरैनी, दिनेश सिंह उर्फ़ देवा निवासी ग्राम चंदवारा थाना पैलानी और अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू निवासी ग्राम कोरही थाना बिसंडा जनपद बांदा शामिल है। इनके अलावा महेंद्र यादव निवासी ग्राम रमना किशनपुर थाना मौदहा जनपद हमीरपुर को फरार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े -ए आरटीओ ने ई रिक्शों पर कसा शिकंजा, स्कूली बच्चों से किया सवाल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0