बांदा : किसानों ने 4372 कुंतल भूसा गौशालाओं के लिए दान दिया

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने बुधवार को भूसा दान करने वाले छह किसानों को अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर...

बांदा : किसानों ने 4372 कुंतल भूसा गौशालाओं के लिए दान दिया
Photo - Bundelkhand News

बांदा। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने बुधवार को भूसा दान करने वाले छह किसानों को अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस पुनीत कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

यह भी पढ़े : खनन माफिया जबरन खोद रहे किसान का खेत, मना करने पर दी धमकी

उन्होंने जनपद के विकासखंड नरैनी के संतोष कुमार गौतम पुत्र लालाराम किशोर गौतम निवासी ग्राम दीखितवारा द्वारा 100 कुंतल, सुरेश कुमार गौतम पुत्र भोलाराम गौतम निवासी ग्राम बसरेही द्वारा 100 कुंतल जयकरण पुत्र पृथ्वी पाल निवासी ग्राम अमलोर द्वारा 102 कुंतल, बाबूलाल पटेल पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम कल्याणपुर द्वारा 108 कुंतल, कमलेश सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम चंदौर द्वारा 104 कुंतल एवं रमेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी ग्राम डढ़वा मानपुर द्वारा 100 कुंतल भूसा गौशालाओं में दान करने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। विकासखंड नरैनी में अन्य किसानों द्वारा इस पुनीत कार्य में सहयोग करते हुए लगभग 745 कुंतल भूसा गौशालाओं के लिए दान किया गया। जनपद में अब तक लगभग 4372 कुंतल भूसा गौशालाओं के दान से प्राप्त किया गया है।

यह भी पढ़े : हीट वेव से बचाव के लिए पानी पीकर व सिर ढ़ककर ही बाहर निकलें

इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी नरैनी डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी बदौसा डॉ राम सिंह, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नरैनी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अन्य उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस मौके पर अपील की गई कि उक्त पुनीत कार्य के लिए बढ़-चढ़ कर भाग ले और भूसा दान करें। इस पुनीत कार्य में जो पशुपालक कृषक 100 कुंतल से अधिक भूसा दान करेगा उसे जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0