सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु विदाई समारोह आयोजित

शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित...

Mar 31, 2025 - 18:16
Mar 31, 2025 - 18:19
 0  70
सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु विदाई समारोह आयोजित

बाँदा। शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में तैनात रहे 40 शिक्षकों को सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अव्यक्तराम तिवारी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल, पुष्पगुच्छ, माला और धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया तथा उनके स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षकों का सहयोग शिक्षा विभाग को मिलता रहना चाहिए, क्योंकि उनके अनुभवों की विभाग को हमेशा आवश्यकता रहेगी।

सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों में विभिन्न ब्लॉकों से शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे:

  • बड़ोखर खुर्द ब्लॉक: 8 शिक्षक
  • नगर क्षेत्र: 1 शिक्षक
  • महुआ क्षेत्र: 5 शिक्षक
  • बबेरू क्षेत्र: 4 शिक्षक
  • कमासिन क्षेत्र: 4 शिक्षक
  • नरैनी क्षेत्र: 5 शिक्षक
  • जसपुरा क्षेत्र: 2 शिक्षक
  • बिसंडा क्षेत्र: 4 शिक्षक
  • तिंदवारी क्षेत्र: 7 शिक्षक

बीएसए तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक अपने अनुभव साझा करते रहें ताकि शिक्षा क्षेत्र को उनका मार्गदर्शन मिलता रहे। समारोह में अन्य अधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0