मतदाता जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ
भारत निर्वाचन आयोग के तहत 2025 के लिए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आज जिलाधिकारी...
बाँदा। भारत निर्वाचन आयोग के तहत 2025 के लिए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यह आयोजन राजादेवी डिग्री कॉलेज, बांदा में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम में कहा कि मतदाता बनना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से आग्रह किया कि जो छात्र 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे अपना नामांकन फॉर्म-6 भरकर नए मतदाता के रूप में पंजीकरण अवश्य कराएं।
तिथि और प्रक्रिया
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 09 एवं 10 नवंबर तथा 23 एवं 24 नवंबर, 2024 को पुनरीक्षण अभियान के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) द्वारा नाम दर्ज करवाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी अपील की कि अपने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों को इस अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें और उनके नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाने में सहयोग करें।
मतदाता जागरूकता शपथ और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में छात्रों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई और जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व / उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर, 2024 के बीच दावे और आपत्तियाँ दर्ज की जा सकती हैं। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र वोटर हेल्पलाइन ऐप और एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता
मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि लोकतंत्र में मतदाता की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। पंडित जे. एन. डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता और वोट के महत्व को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अमित शुक्ला, तहसीलदार राधेश्याम सिंह, जिला सूचना अधिकारी रामजी दुबे, राजादेवी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रबंधक प्रमोद शिवहरे सहित अन्य अधिकारी एवं छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय काकोनिया और राहुल जैन ने किया।