बांदा, जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें अध्यक्ष पद पर द्वारिकेश यादव मंडेला ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने कुल 623 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी संतोष त्रिपाठी (427 वोट) और रामआसरे त्रिवेदी (160 वोट) को बड़े अंतर से पराजित किया। सोमवार को रात 8 बजे नतीजे घोषित होने के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों ने संकट मोचन मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।
महासचिव पद के लिए मुकाबला कड़ा रहा, जहां मनोज निगम लाला ने 527 वोट पाकर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी यदुनाथ सिंह गौतम को 508 वोट मिले, जबकि राजेश त्रिपाठी सोनू को 143 वोट मिले।
कोषाध्यक्ष पद के लिए भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जिसमें राजीव गुप्ता ने 371 वोट पाकर विजय प्राप्त की, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी धीरेन्द्र उर्फ धीरू को 321 वोट मिले।
सबसे बड़ी जीत वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए देखने को मिली, जहां देवराज ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक 808 वोट के साथ जबरदस्त जीत दर्ज की।
परिणाम घोषित होते ही विजेताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों का जोरदार स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।