के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आई.टी.आई. में नवाचार और तकनीक का उत्सव

के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आई.टी.आई. में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया...

Apr 3, 2025 - 18:27
Apr 3, 2025 - 18:34
 0  45
के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आई.टी.आई. में नवाचार और तकनीक का उत्सव

बांदा। के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आई.टी.आई. में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ के.सी.एन.आई.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के निदेशक, विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक, मैनेजर स्टूडेंट वेलफेयर एवं के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

प्रदर्शनी में इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर ट्रेड के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने नवीनतम तकनीकी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इलेक्ट्रीशियन वर्ग में रोड एक्सीडेंट सेफ्टी, क्लैप बेस्ड स्विचिंग, ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम, एलईडी लाइट झूमर विथ ब्लूटूथ साउंड, डोर अलार्म, रेन डिटेक्टर, इलेक्ट्रिक बोट, अर्थक्वेक डिटेक्टर आदि प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए। वहीं, फिटर ट्रेड में स्क्रॉल मशीन, लेटर स्टैंड, बर्ड फ्लावर स्टैंड, पाइप वाइस, आई लव आईटीआई लोगो, रॉकेट मॉडल एवं बहुउद्देशीय स्टैंड आदि आकर्षण का केंद्र रहे।

विजेताओं की घोषणा

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में द्वितीय वर्ष के छात्रों के "एलईडी लाइट झूमर विथ ब्लूटूथ साउंड" प्रोजेक्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रथम वर्ष के छात्राओं के "रोड एक्सीडेंट सेफ्टी" एवं "ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम" प्रोजेक्ट्स ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, फिटर ट्रेड में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के "स्क्रॉल मशीन" प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान मिला, जबकि "पाइप वाइस" एवं "फुट ऑपरेटेड वाटर लिफ्ट पंप" प्रोजेक्ट्स को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर मुख्य निर्णायक मंडल में डायरेक्टर विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अध्यापक एस.एन. पाठक, शैलेश कुमार कुशवाहा, शलिल कुमार गुप्ता, अभिषेक द्विवेदी आदि सम्मिलित रहे। निर्णायकों ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रोजेक्ट्स को इंडस्ट्री की माँग एवं दैनिक जीवन के लिए अधिक उपयोगी बनाने पर बल दिया।

संस्थान के प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0