समाजसेवी सोच के प्रतीक स्व. राकेश यादव नन्ना की स्मृति में आयोजित हुआ शिविर

स्व. राजा भैया यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज, अतरहट के संस्थापक स्व. राकेश यादव नन्ना की स्मृति में उनके जन्मदिवस...

समाजसेवी सोच के प्रतीक स्व. राकेश यादव नन्ना की स्मृति में आयोजित हुआ शिविर

बांदा। स्व. राजा भैया यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज, अतरहट के संस्थापक स्व. राकेश यादव नन्ना की स्मृति में उनके जन्मदिवस के अवसर पर रविवार, 5 जनवरी को राजा साहब की बगिया, छोटा बाईपास तुलसी नगर में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया और मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सदर विधायक हमीरपुर युवराज सिंह और अपर जिलाधिकारी बांदा राजेश कुमार ने किया। आयोजन के पीछे प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय राजा भैया यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक मिंटू यादव और रघुराज प्रताप सिंह यादव के प्रयासों की लोगों ने जमकर सराहना की।

शिविर में कई प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें डॉ. सरसैया (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता (लखनऊ), डॉ. भूपेंद्र सिंह (ईएनटी सर्जन), डॉ. संगीता सिंह (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. अरविंद कुमार (न्यूरोसर्जन), डॉ. अनीता अग्रहरि (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. शैलेंद्र यादव (फिजिशियन), डॉ. एसपी सिंह (डेंटल सर्जन),डॉ. मनोज कुमार (सर्जन),डॉ. रीमा आर्य (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. देव (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. पंकज पटेल (गंभीर रोग विशेषज्ञ), डॉ. ऋषिका सिंह (डेंटल सर्जन), डॉ. एसके भूषण (फिजियोथैरेपिस्ट) आदि डॉक्टर शामिल रहे।

इन डॉक्टरों ने विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की जांच की, उन्हें जरूरी चिकित्सा सेवाएं और सलाह प्रदान की।

स्व. राकेश यादव नन्ना की स्मृति में आयोजित यह शिविर उनकी समाजसेवी सोच और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में भी योगदान दिया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0