पुत्र की पिटाई और रुपये छीनने का आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा प्रार्थना पत्र
कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिंदवारा के एक किसान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं...

बांदा। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिंदवारा के एक किसान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि उसका पुत्र अपने खेत में धान की बुवाई कर रहा था तभी चौकी दुर्गावती मेडिकल से एक होमगार्ड और एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और फर्जी शिकायतकर्ताओं की शह पर दबाव बनाने लगे।
पीड़ित किसान का कहना है कि जब उसके पुत्र राजेश मिश्रा और सनत मिश्रा ने यह बताया कि वे अपने ही खेत में धान लगा रहे हैं तो कांस्टेबल गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान मंजू पत्नी स्व. हरिओम और रज्जू उर्फ धौका भी मौजूद थे। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने राजेश को जबरन पकड़ा और चौकी व तिंदवारा के बीच डंडों से पिटाई की, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया और जेब में रखे 32 सौ रुपये भी निकाल लिए गए।
प्रार्थी ने बताया कि जब उसने चौकी पहुंचकर दरोगा से सवाल किया तो दरोगा और कांस्टेबल ने गाली-गलौज करते हुए ₹10,000 की मांग की और धमकाया कि पैसा न देने पर उसे भी जेल भेज दिया जाएगा। आरोप है कि देर रात राजेश को कोतवाली भेज दिया गया, जबकि विवाद के समय फर्जी शिकायतकर्ता भी चौकी पर मौजूद थे और पुलिस को भड़काते रहे।
प्रार्थी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि चौकी इंचार्ज, संबंधित कांस्टेबल और फर्जी शिकायतकर्ताओं के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की जाए तथा उसके पुत्र राजेश का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाए।
What's Your Reaction?






