बांदाः कौन थी गैंगरेप की शिकार महिला, कहां से आई थी ?

जनपद बांदा में भटकती हुई एक महिला नदी के किनारे पहुंच गई। जहां हवस के भूखे दरिंदे महिला को बहला फुसलाकर पंप हाउस तक ले गए। इनकी संख्या आधा दर्जन से ज्यादा थी। जिन्होंने ...

Aug 4, 2023 - 07:03
Aug 4, 2023 - 07:15
 0  3
बांदाः कौन थी गैंगरेप की शिकार महिला, कहां से आई थी ?

 जनपद बांदा में भटकती हुई एक महिला नदी के किनारे पहुंच गई। जहां हवस के भूखे दरिंदे महिला को बहला फुसलाकर पंप हाउस तक ले गए। इनकी संख्या आधा दर्जन से ज्यादा थी। जिन्होंने शराब पी मछली खाई और फिर गिद्धों की तरह महिला पर टूट पड़े। एक-एक कर सभी ने मिलकर महिला के साथ रेप किया और सवेरे बेहोशी हालत में नदी किनारे फेंक कर गायब हो गए। जब घटना की अश्लील वीडियो पुलिस तक पहुंचा तब पुलिस ने जांच शुरू की। 10 दिन बाद भी पीड़िता का पता नहीं चला जिससे पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को गुरूवार को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-इनका उड गया तोता, वापस लाने वाले को 10 हजार का इनाम, शहर में लग गए पोस्टर

मामला बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव का है। अमावस्या के दिन चित्रकूट की ओर से एक महिला अपने बच्चे को खोजते हुए नदी किनारे पहुंची थी। जिसके साथ गैंगरेप की घटना हुई। पुलिस ने वीडियो देखने के बाद 24 जुलाई से एक-एक कर आठ आरोपियों को पकड़ लिया। इनसे कड़ाई से पूछताछ हुई। सभी ने गैंगरेप की बात स्वीकार की। लेकिन महिला कौन थी, कहां से आई थी कोई नहीं बता पाया। पुलिस ने भी 10 दिन तक बांदा चित्रकूट महोबा जनपदों में महिला की तलाश की, पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है की गैंगरेप के बाद महिला की हत्या कर दी गई हो। पर इस बात की पुष्टि भी अब तक पुलिस नहीं कर सकी। फिलहाल 8 आरोपियों को जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-गरौठा से दो बार विधायक रहे दीपनारायण सिंह , निवाड़ी विधानसभा में ठोंक सकतें है ताल 

इस बारे में क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन ने बताया कि महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाकर फारवर्ड करने व घटना में सहयोग करने वाले कुल 8 अभियुक्तों को थाना बदौसा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बताया कि एक वीडियो के वायरल होने की सूचना पर तत्काल आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई। वायरल वीडियो के विश्लेषण के उपरांत अभियोग को सुसंगत धाराओं में तरमीम करते हुए 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले, घटना का वीडियो बनाने वाले तथा घटना में सहयोग करने वाले सम्मिलित थे । 

यह भी पढ़ें-केन नदी में बह रही बकरी और वृद्ध को गोताखोरों ने दो किलोमीटर दूर पीछा कर बचाया


गिरफ्तार अभियुक्तों में रामधनी पुत्र रामदास, रामसनेही उर्फ रज्जू रैदास पुत्र बिहारी, कल्लू पुत्र रामदास, देवकुमार उर्फ चुन्नी पुत्र छोटेलाल वर्मा,इन्द्रजीत उर्फ लोभी पुत्र शिवप्रसाद यादव, निवासी ग्राम भदावल थाना बदौसा,लवकुश पुत्र रामदास यादव, देवशरण उर्फ उल्लू पुत्र रामरुप यादव निवासी पहाड़िया थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट व भगवानदीन उर्फ बोगा पुत्र छोटेलाल निवासी भदावल थाना बदौसा जनपद बांदा शामिल है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया गया है पकड़े गए आरोपियों में एक एक रेप करने में दो वीडियो बनाने में और अन्य वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0