करंट में चिपकी नातिन को बचाने दौड़े बाबा और फिर हुआ दर्दनाक हादसा...

करंट से झुलस रही नातिन को बचाने दौड़े बाबा को भी करंट ने अपनी चपेट में लिया जिससे बाबा और नातिन की दर्दनाक मौत हो गई...

Aug 20, 2020 - 15:22
Aug 20, 2020 - 15:23
 0  5
करंट में चिपकी नातिन को बचाने दौड़े बाबा और फिर हुआ दर्दनाक हादसा...

घटना गुरुवार को चिल्ला थाना क्षेत्र के ग्राम गुगौली में हुई। इसी गांव में रहने वाले अली शेर की 17 वर्षीय बेटी आसरा सुबह अपनी भैंस को चराने गांव के बाहर खेतों की तरफ गई थी। भैंस नाले के पास चर रही थी, जहां पर एक बिजली का तार लटक रहा था। अचानक आसरा बिजली के तार के पास पहुंची तभी वह करंट की चपेट में आ गई। करंट लगते ही वह चीखने चिल्लाने लगी।

यह भी पढ़ें : आगरा से हाईजैक बस झांसी पहुंची, यात्रियों के साथ क्या हुआ, देखिये ये स्पेशल रिपोर्ट

नातिन को करंट में चपका देखकर उसके बाबा इमामुद्दीन (65) पुत्र बसीर अली  दौड़ कर मौके पर पहुंचे और जैसे ही नातिन को तार से हटाने की कोशिश की वह भी करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। कुछ देर में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : बाँदा प्रशासन ने चलाया मास्क अभियान : किसी ने रुमाल तो किसी ने दुपट्टा तो किसी साड़ी बांधी

घटना की सूचना मिलने पर चिल्ला थाना थानाध्यक्ष रामाश्रय सिंह ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसरा चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी। पिता अलीशेर गांव में ही रहकर मजदूरी करता था, घर में एक एक साथ दो मौत हो जाने से कोहराम मच गया है परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : बांदा के रहायशी इलाकों में कोरोना फैला, 12 संक्रमित 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0