ओरछा में BUSA का द्वितीय एनुअल कन्वेंशन “उत्कर्ष”, 100 से अधिक निजी विद्यालयों के प्रबंधक करेंगे मंथन

बुंदेलखंड अनऐडेड स्कूल एसोसिएशन (BUSA) द्वारा द्वितीय एनुअल कन्वेंशन “Orchha Convention – उत्कर्ष” का आयोजन 28 दिसंबर...

Dec 27, 2025 - 14:27
Dec 27, 2025 - 14:31
 0  30
ओरछा में BUSA का द्वितीय एनुअल कन्वेंशन “उत्कर्ष”, 100 से अधिक निजी विद्यालयों के प्रबंधक करेंगे मंथन

बांदा/ओरछा। बुंदेलखंड अनऐडेड स्कूल एसोसिएशन (BUSA) द्वारा द्वितीय एनुअल कन्वेंशन “Orchha Convention – उत्कर्ष” का आयोजन 28 दिसंबर को ऐतिहासिक नगरी ओरछा स्थित राजविलास पैलेस में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक सम्मेलन में बुंदेलखंड क्षेत्र के 100 से अधिक निजी विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य सहभागिता करेंगे।

इस कन्वेंशन का मुख्य विषय “विकसित भारत के निर्माण में निजी विद्यालयों की भूमिका” निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही निजी विद्यालयों के संचालन के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं, चुनौतियों एवं उनके व्यावहारिक समाधान पर भी गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस अवसर पर देश एवं प्रदेश के विभिन्न प्रमुख निजी शैक्षणिक संगठनों के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारी बतौर मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि सम्मेलन में भाग लेंगे, जिससे यह आयोजन और अधिक सार्थक एवं प्रभावशाली होगा।

BUSA के अध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ने बताया कि एसोसिएशन लगातार इस दिशा में प्रयासरत है कि बुंदेलखंड के सभी निजी विद्यालय शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता एवं सामाजिक दायित्वों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें। इसी उद्देश्य से यह वार्षिक कन्वेंशन आयोजित किया जाता है, ताकि सभी सदस्य विद्यालय एक मंच पर आकर आपसी अनुभव साझा कर सकें और ठोस निष्कर्ष निकाल सकें।

वहीं उपाध्यक्ष अंकित कुशवाहा ने कहा कि यह सम्मेलन निजी विद्यालयों को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहाँ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, प्रशासनिक चुनौतियों पर चर्चा करने तथा भविष्य की रणनीति तय करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने बताया कि यह एनुअल कन्वेंशन 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें संगठन की गतिविधियों, भावी योजनाओं एवं शिक्षा से जुड़े समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।

संगठन का यह भी उद्देश्य है कि देश के नव-निर्माताओं (विद्यार्थियों) को दी जा रही शिक्षा को और अधिक व्यावहारिक, मूल्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण कैसे बनाया जाए, इस दिशा में सामूहिक प्रयास किए जाएं।

इस कन्वेंशन का मीडिया पार्टनर “बुंदेलखंड न्यूज़” है, जो आयोजन से जुड़ी सभी प्रमुख गतिविधियों, विचार-विमर्श एवं निर्णयों की विस्तृत कवरेज अपने समाचार माध्यमों के माध्यम से जनता तक पहुँचाएगा।

BUSA पदाधिकारियों का मानना है कि यह ओरछा कन्वेंशन निजी विद्यालयों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और बुंदेलखंड क्षेत्र में शिक्षा को नई दिशा प्रदान करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0