विद्यालयों का बीएसए ने किया औचक निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने ब्लाक पहाड़ी के प्राथमिक विद्यालय ओबरी का निरीक्षण किया...

विद्यालयों का बीएसए ने किया औचक निरीक्षण

टाइम एण्ड मोशन स्टडी का पालन न करने पर रोका वेतन

चित्रकूट। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने ब्लाक पहाड़ी के प्राथमिक विद्यालय ओबरी का निरीक्षण किया। सहायक अध्यापक ने बताया कि प्रधानाध्यापक बीआरसी में प्रशिक्षण में उपस्थित है। समस्त स्टाफ विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में कुल पंजीकृत 53 बच्चों में 47 बच्चें मौजूद रहे। शिक्षक कक्षो में शिक्षण कार्य में संलग्न मिले। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय कुचारम के निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहा। सौ बच्चों के सापेक्ष 80 बच्चें हाजिर थे। शिक्षक पवन कुमार यादव विद्यालय परिसर में पेड़ के नीचे बैठकर फोन में वार्ता करते हुये पाये गये। पूंछने पर बताया गया कि आवश्यक कार्य के लिए घर के सदस्य से वार्ता हो रही थी। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्रायें विद्यालय बन्द होने के समय से पूर्व ही कक्षो से बाहर विद्यालय परिसर में एक जगह एकत्रित थे। छात्रों ने बताया कि वे घर जाने के लिये बाहर खड़े है। पठन पाठन की स्थिति संतोषजनक पायी गई। विद्यालय में डिजिटल पंजिकाओं का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इस पर आख्या एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय कुचारम का निरीक्षण कर टाइम एण्ड मोशन स्टडी शासनादेश के अनुसार समस्त स्टाफ को विद्यालय समय से 15 मिनट पहले एवं विद्यालय बन्द होने के बाद 30 मिनट तक विद्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा गया। इसके दृष्टिगत विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ का माह सितम्बर का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध करते हुये स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0