मोदी सरकार के सात साल- 28 व 29 को भाजपा कार्यकर्ता 100 यूनिट रक्तदान करेंगे

देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 7 साल के कार्यकाल में जता दिया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति वाली सरकार अपने फैसलों..

May 27, 2021 - 05:52
May 27, 2021 - 06:01
 0  5
मोदी सरकार के सात साल- 28 व 29 को भाजपा कार्यकर्ता 100 यूनिट रक्तदान करेंगे
रक्तदान फाइल फोटो

देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 7 साल के कार्यकाल में जता दिया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति वाली सरकार अपने फैसलों से कैसे राजनीति की दशा-दिशा बदल सकती है। केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गौर करें तो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उपजे हालात से निपटने की गंभीर चुनौती के समय एक के बाद एक ऐतिहासिक निर्णय से बदलाव आए हैं।

केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के लिए आगामी कार्य योजना को लेकर बुधवार देर शाम आयोजित भाजपा की जिला वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा प्रभारी सत्यपाल सिंह ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा तथा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 28 व 29 मई को सूचीबद्ध किए गए कार्यकर्ताओं के द्वारा 100 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का कार्यक्रम हो या एक, दो, तीन जून को पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से जारी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को लेकर वर्चुअल संवाद आदि कार्यक्रमों को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी कड़ाई से पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें - कायस्थ महासभा : पार्थ श्रीवास्तव की मौत की गुत्थी उलझी, उच्च स्तरीय जांच की मांग

इन कार्यक्रमों को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अवसर के रूप में मानकर चिन्हित गांव में जाकर सेवा कार्य करते हुए सेवा ही संगठन को चरितार्थ करेंगे।उन्होने कहा  कि कोरोनावायरस में जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 25 मार्च 2020 से अभी तक एफसीआई  विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कुल 1.062 एलएमटी खाद्यान्न जारी किया जा चुका है।

भाजपा कार्यकर्ता 100 यूनिट रक्तदान करेंगे

बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने बैठक में कहा की आगामी 28, 29 मई को भाजपा के विभिन्न मोर्चों द्वारा आयोजित 100 यूनिट ब्लड एकत्रित करने के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी की गई है। इस कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें - युवक ने गडासे से पत्नी की हत्या की, उसी हथियार से खुद को मार डाला

30 मई को जनपद के प्रत्येक क्षेत्र के एक गांव में सेवा कार्यक्रम के तहत जनपद के 228 गांवों में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर देश भर में अपने कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है। भाजपा की जिला वर्चुअल बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय सिंह द्वारा किया गया जबकि संयोजन आईटी सेल जिला संयोजक मोहित गुप्ता ने किया।

भाजपा कार्यकर्ता 100 यूनिट रक्तदान करेंगे

जिला वर्चुअल बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव लवलेश सिंह विवेकानंद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, प्रेमनारायण द्विवेदी, मनोज पुरवार, कमलेश अवस्थी, जिला मंत्री पंकज रैकवार, अशोक कुशवाहा, देवेंद्र भदौरिया, डॉ एसएस भारतीय, जिला मीडिया प्रभारी आनन्दस्वरूप द्विवेदी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल मोहन, अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रमुख रूप से सहभाग किया।

यह भी पढ़ें - शादी समारोह में चली कई राउंड गोलियां, एक घायल

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1