जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा बरकरार, निर्विरोध जीते सुनील पटेल को मिला प्रमाण पत्र
जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीते भाजपा के सुनील पटेल को जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने आज प्रमाण पत्र सौंप दिया..

जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीते भाजपा के सुनील पटेल को जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने आज प्रमाण पत्र सौंप दिया। इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा जिला पंचायत में भाजपा के एक कार्यकर्ता की जीत हुई है और ग्रामीण क्षेत्रों में जो जिला पंचायत द्वारा विकास कार्य चल रहे थे अब वह सुनील पटेल की अध्यक्षता में निरंतर चलते रहेंगे ताकि गांवों का विकास होता रहे।
यह भी पढ़ें - जिला पंचायत चुनाव ने साबित किया भाजपा-सपा-बसपा एक ही है- डॉ अनूप पटेल
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये भाजपा सपा और बीएसपी के प्रत्याशियों ने नांमाकन कराया था लेकिन नांमकन पत्रों की जांच पड़ताल के बाद सपा और बसपा के नांमकन पत्र खारिज हो गये थे और बीजेपी के प्रत्याशी सुनील पटेल की राह आसान हो गयी थी और वह निविरोध चुने गये।
बताते चलें कि जिला पंचायत में सदर विधायक की पत्नी सरिता द्विवेदी अध्यक्ष निर्वाचित हुई थी। नए परिसीमन में यह सीट अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षित हो गई।फिर भी जिला पंचायत के प्रतिष्ठा पूर्ण अध्यक्ष पद पर भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रही।
जिलाधिकारी से अध्यक्ष पद का प्रमाण-पत्र लेने के बाद सर्वप्रथम संकट मोचन मन्दिर में जाकर माथा टेका व आर्शीवाद प्राप्त किया तथा तत्पश्चात उनके द्वारा जिला पंचायत प्रांगण स्थित अटल पार्क में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल द्वारा कहा गया कि वें पूरी निष्ठा एवं लगन से अपने पद का दायित्व निभायेंगे तथा जनपद के चैमुखी विकास के लिये वें पूर्णतयाः प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामकेश निषाद,सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, बबेरु विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा, किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुन्द शुक्ला , भाजपा के वरिष्ठ नेता जगराम सिंह चैहान आदि समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें - पाइप लाइन बिछाने को काटी गई सड़कें जस का तस : चेयरमैन मोहन साहू
What's Your Reaction?






