भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने सभी से मांगा आर्शीवाद और सहयोग
बबीना विस क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि भाजपा में सर्व समाज का सम्मान सुरक्षित है..
झांसी,
- सर्व समाज का विकास भाजपा में ही संभव है - राजीव सिंह पारीछा
- सदर बाजार कैण्ट क्षेत्र में एकतरफा दिखा भाजपामय माहौल
बबीना विस क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि भाजपा में सर्व समाज का सम्मान सुरक्षित है। भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ -सबका विकास के मूलमंत्र पर काम करती है। उन्होने अपने कार्यकाल में पूरे बबीना विस क्षेत्र में विकास कार्य कराये है। आज पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में यहां के हालात बहुत सुधारे गये है। वे आगे भी कार्य कराने के लिये प्रयासरत है।
उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान लगभग 2 वर्ष का समय खराब हुआ, इसके बाद भी काफी काम किया गया है। पीएम मोदी और सीएम योगी हर वर्ग का विकास करना चाहते है। इसके लिये हमे उनके हाथों को और अधिक मजबूत करना है। राजीव पारीछा ने सभी से भाजपा को भारी मतों से जिताने का आव्हान किया। उन्होने सभी से मत रूपी आर्शीवाद और सहयोग मांगा।
यह भी पढ़ें - महोबा राजनैतिक पार्टियों ने रोड शो में दिखाई ताकत
- सभी वर्ग खुलकर आये भाजपा के पक्ष में, लगे जोशीले नारे
- भाजपा प्रत्याशी ने मांगा आर्शीवाद, कहा बहुत किया काम, अभी और करना है
शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने सदर बाजार कैंट, रेलवे कॉलोनी में वृहद जनसंपर्क किया। इस दौरान भारी संख्या में सदर बाजार के व्यापारियों और कैंट वासियों ने जनसंपर्क अभियान में उपस्थिति दिखाकर साफ कर दिया कि हर बार की तरह इस बार भी वे राष्ट्रवाद के साथ है। सभी ने भाजपा प्रत्याशी को माला और तिलक लगाकर भारी बहुमत से विजय बनाने का आर्शीवाद दिया। जो राम को लाये हैं, हम उनके लायेगें। यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे, मोदी-योगी जिंदाबाद के आदि जोशीले नारों से सदर क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। व्यापारी, युवा, बुजुर्ग, माताएं, बहनें सभी भाजपा के पक्ष में वोट मांग रही थी।
इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंघल, पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ल, पूर्व विधायक केपी राजपूत, पूर्व जिपं सदस्य वीरन्द्र प्रताप सिंह यादव, पूर्व मेयर किरन राजू बुकसेलर, चुनाव संयोजक संजीव श्रृंगीश्रृषि, वरिष्ठ नेता ध्रुव अग्रवाल, रवि पांडेय, मनोज विजय, सुरेंद्र खंडेलवाल, भरत दुबे, पार्षद मुकेश जैन, सुनील बंसल, बलराम गुप्ता, अनिल अग्रवाल, दर्शन सिंह, मनोज यादव, महेन्द्र अग्रवाल, सतीश शरण अग्रवाल, विवेक साहू, श्रीमति कविता जैन, आशा अग्रवाल, मंजू बंसल, आशा गुप्ता, अनिरुद्ध दुबे, सचिन शर्मा, धमेन्द्र रायकवार, आशीष मुखरैया, रोहित साहू, मुकेश सेन, राजीव सेन, दीपक गोस्वामी,चुनाव प्रभारी विनोद नायक, जिला महामंत्री अमित साहू, आशीष उपाध्याय, जगत सिंह राजपूत, दिगंत चतुर्वेदी, गोविंद रैकवार, देवीदास कुशवाहा, अनिल पहलवान,प्रमोद कुमारी राजपूत, जगदीश कुशवाहा, करूणेश बाजपेयी, अखिलेश गुप्ता, हनी साहू, हरिमोहन सोनी, नेहा राजपूत, राजवती रायकवार, विनीता कुशवाहा, गोलू माते बरल, उमाशंकर राजपूत, प्रवीण समाधिया, महीपत यादव, पलविन्दर नंदा, अनिरुद्ध दुबे, अरविन्द राजपूत, अमर सिंह कुशवाहा, मनोज श्रीवास, मीनू राजाबत, राजकुमार राजपूत, पुष्पेंद्र चौहान, सतीश राजपूत आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के महोबा पहुँचे ओवैसी ने स्वयं को बताया सबकी लैला
- राकेश पाल ने किया सघन जनसंपर्क, सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राकेश पाल ने अपने साथियों के साथ ग्राम रूद्र करारी, हस्तिनापुर, सिमराहा, रोनिजा, घिसौली आदि ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर भाजपा उम्मीदवार राजीव सिंह पारीछा को भारी मतों से जिताने की अपील की।
इस दौरान उनके साथ समर्थकों को बड़ा जनसैलाब उमड़ पड़ा। राममिलन पाल, मुकेष पाल, बिहारीलाल पाल, रामजीवन पाल, भरत पाल, जमना पाल, रामसिंह पाल, रूपसिंह पाल आदि ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गांववासियों को बताकर भाजपा के पक्ष में वोट मांगे।
यह भी पढ़ें - पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विनोद सोनकर के बिगड़े बोल अखिलेश यादव को बताया बलात्कारी
- कमली सिंह पारीछा के नेतृत्व में महिलाओं ने ने मांगे वोट
भाजपा से बबीना विस क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी राजीव पारीछा को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमली सिंह ने चिरगांव क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया। क्षेत्र -मोहल्लों में उन्होने क्षेत्रीय लोगों के साथ सघन जनसंपर्क किया। उनके साथ अधिक संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही। उन्होने कहा कि भाजपा शासन में क्षेत्र का और अधिक विकास संभव है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रवीण समाधिया, प्रमोद कुमारी राजपूत, नीलम भार्गव, वैष्णवी राजा, सुशीला गुप्ता, भारती, दिव्या, रमा, गीता राजपूत, मधुसूदन शिवहरे, विकास सोनी, अंकित शिवहरे, रोहित गंधी, अंकित साहू, जितेन्द्र पटेल, निहाल खटीक, रवि नामदेव, सुनील सेठ जिलाध्यक्ष सुमन पुरोहित, मण्डल अध्यक्ष दीपा साहू, निशा, प्रीति, भूमि, रानी साहू, प्रभा, अंजना, प्रतिभा सेन, माधवी कुशवाहा, ज्योति सेन, छाया तिवारी, शेफाली सेन, रीता दुबे, तनु शर्मा, नन्दिनी साहू, विनीता साहू, नुपुर, डोली सेन, आरती, नन्दिनी रायकवार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - 10 मार्च को प्रदेश मे शपथ लेते ही माफिया भाग जाएंगे - स्वतंत्र देव सिंह