बीएड प्रवेश परीक्षा : वाराणसी की शालिनी प्रथम तो कानपुर के राहुल ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

शुक्रवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। वाराणसी की शालिनी पटेल ने कला वर्ग....

Jun 30, 2023 - 12:28
Jun 30, 2023 - 13:17
 0  1
बीएड प्रवेश परीक्षा : वाराणसी की शालिनी प्रथम तो कानपुर के राहुल ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

झांसी,

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने घोषित किया परिणाम,साढ़े चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

शुक्रवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। वाराणसी की शालिनी पटेल ने कला वर्ग में 92.5 अंक प्राप्त कर यूपी टॉप 10 में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं कानपुर के राहुल कुमार ने एग्रीकल्चर में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मातेश्वरी प्रसाद प्रयागराज ने आर्ट्स में 88.75 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें -कानपुर लखनऊ सेक्शन खंड के पिपरसंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से 41 ट्रेन प्रभावित, कई निरस्त, देखें एक नजर

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश की बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को सौंपी गई थी। इस परीक्षा में 75 जिलों के कुल 4,72,882 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से करीब 90 प्रतिशत परीक्षाथियों ने परीक्षा में भाग लिया था। आधिकारिक वेबसाइट - bujhansi.ac.in पर सभी के परिणाम उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें -संदिग्ध परिस्थितियों में कृषि रक्षा प्रभारी की मौत, पत्नी ने सहकर्मियों पर लगाया ये आरोप

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0