बांदा में 25 आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित
मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ द्वारा मध्याह्न 12ः00 बजे वीडियों कान्फ्रेसिंग..
मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ द्वारा मध्याह्न 12ः00 बजे वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयुष विभाग में नव नियुक्त चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण व आयुष टेलीमेडिसिन योजना/योग वेलनेस सेन्टर का उद्घाटन किया गया।
प्रदेश में लगभग 1100 आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिये गये। जिसमें जनपद बांदा में कुल 25 आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट : कांग्रेस नेता व उसके भतीजे का हत्यारा गिरफ्तार
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने आयुष चिकित्साधिकारियों से सीधे संवाद किया गया। और कहा कि आप लोगों को शासन द्वारा जनमानस को सम्पूर्ण आरोग्य प्रदान करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी ईमानदारी एवं लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
आयुष का विस्तृत क्षेत्र है एवं इसमें आरोग्य की अपार सम्भावनाएं है। इसी के साथ योग द्वारा हेल्थ टूरिज्म के वृहद अवसर प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट में 11 मार्च से शुरू होगा पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला
कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी. कक्ष में सांसद प्रतिनिधि गौरव शिवहरे एवं जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने डा. अंजली मिश्रा, डा. ऋिचा सिंह, डा. भारती द्विवेदी, डा. अनिल कुमार, डा. सुधीर कुमार कुशवाहा, डा. जनक मिश्रा, डा. सुनील दत्त द्विवेदी, डा. अनुराग सिंह, डा. रूचि तोमर, डा. वर्तिका भारती एवं अन्य नव नियुक्त आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुये उन्हें शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. बाबूलाल, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. पी.के. दुबे, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजेश राजपूत, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. गुलाब सिंह आदि उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें - बाँदा : बीएससी की छात्रा की आत्महत्या की गुत्थी और उलझी