बुन्देलखण्ड से चुनावी शंखनाद करेंगी अनुप्रिया पटेल

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बुंदेलखंड की धरती बांदा से उत्तर प्रदेश..

Nov 8, 2021 - 07:57
Nov 8, 2021 - 08:06
 0  1
बुन्देलखण्ड से चुनावी शंखनाद करेंगी अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel)

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बुंदेलखंड की धरती बांदा से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद करेंगी। श्रीमती पटेल 13 नवम्बर को बांदा और 14 नवम्बर को अयोध्या में जनसभा को संबोधित करेंगी। लखनऊ में रविवार को पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश व समस्त जिलाध्यक्षों को विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत जीत हासिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें और जनसंपर्क अभियान तेज कर दें। हर विधानसभा क्षेत्र में रोजाना दो से तीन चौपाल का आयोजन जरूर करें एवं लोगों को अपना दल (एस) के विचारों से अवगत कराएं।

यह भी पढ़ें - अयोध्या : 12 को चौदहकोसी व 14 को होगी पंचकोसी परिक्रमा

अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि बैठक में पिछले महीने आयोजित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में रोजाना चौपाल का आयोजन किया जाएगा और पार्टी की नीतियों एवं हमारी नेता अनुप्रिया पटेल द्वारा सामाजिक न्याय के लिए निरंतर उठाए जा रहे मुद्दों से लोगों को अवगत कराया जाएगा।

अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel)

इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कटियार, विधायक डॉ.लीना तिवारी, विधायक राजकुमार पाल, विधायक राहुल प्रकाश कोल, विधायक चौ.अमर सिंह, , राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल, राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधि मंच के प्रदेश महासचिव नंद किशोर पटेल सहित अधिकांश पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

यह भी पढ़ें - यात्रीगण कृपया ध्यान दें : त्योहार में चलेंगी यह स्पेशल ट्रेनें, जल्दी देखिये

यह भी पढ़ें - बॉलीवुड हस्तियों ने शाहरुख़ खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1