27 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होगी प्राचीन रामलीला

तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी की बैठक एसडीएम प्रमोद झा व नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा की मौजूदगी...

Sep 24, 2024 - 00:09
Sep 24, 2024 - 00:11
 0  1
27 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होगी प्राचीन रामलीला

एसडीएम व नगर पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में कमेटी के सदस्यों के साथ हुई बैठक

राजापुर (चित्रकूट)। तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी की बैठक एसडीएम प्रमोद झा व नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसमें नई कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि 27 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रामलीला कराई जाएगी। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर से ही भगवान श्री राम के चरित्र का मंचन प्रारंभ हुआ था। सम्मत 1633 में सर्वप्रथम काशी नरेश के यहां भगवान राम की लीला का मंचन हुआ था। उसी समय गोस्वामी तुलसीदास ने राजापुर के तत्कालीन जमीदारों से मिलकर रामलीला का मंचन प्रारंभ कराया। तभी से भगवान श्री राम के चरित्र प्रणेता गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के आधार पर संपूर्ण लीला का मंचन 18 दिनों तक लगातार किया जाता है। जिससे मानव जीवन को जीने की सीख मिलती है। एसडीएम प्रमोद कुमार झा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस में पितृ, भ्रातृ प्रेम, संधि नीति, मित्रता, पिता के वचन का आदर्श स्वरूप प्रस्तुत किया है। सनातन धर्म मानने वाले लोग आज भी रामचरितमानस को ग्रंथ के रूप में स्वीकार किया है। गोस्वामी जी ने इस ग्रंथ में चार वेद, छह शास्त्रों के संपूर्ण रस को समाहित किया है। उन्होंने कहा है कि तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी राजापुर के द्वारा 18 दिवसीय रामलीला का जो मंचन कराया जाता है उसमें तहसील प्रशासन सहयोग प्रदान करेगा। कस्बे की साफ सफाई के साथ ही प्रकाश की उत्तम व्यवस्था कराई जाएगी। नवरात्र के दिनों में विशेषकर देवी पंडाल में भी शांति व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर संरक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा, प्रबंधक राजकुमार उपाध्याय, कार्यवाहक अध्यक्ष सोमनाथ अग्रवाल, सुनील मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, शंकर दयाल जायसवाल, दीपक जायसवाल, मंटू गुप्ता, मन्नूलाल सोनी, अशोक द्विवेदी, अनिल मिश्रा, मोनू सोनकर, ओमप्रकाश प्रजापति, विकास अग्रहरि, गंगाधर पांडेय, जितेंद्र सोनकर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0