अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री का पुतला
जोधपुर में नाबालिक के साथ हुए गैंगरेप के विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान...
जालौन,
जोधपुर में नाबालिक के साथ हुए गैंगरेप के विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका और राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें-किसानों के खेत से बालू माफिया जबरन बना रहे हैं रास्ता, डीएम से की शिकायत
जालौन कस्बे के देवनगर चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जोधपुर की घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने सरकार की इस कार्यशैली पर सवाल उठाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान की घटना को लेकर वहां एबीवीपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सरकार ने लाठीचार्ज किया जिसके विरोध में मुख्यमंत्री सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्पीड़न का शिकार महिलाओं की पैरवी इस तरह कर रही वनांगना
हिस