एयरपोर्ट सेवा से जनपद के विकास में एक नया मार्ग होगा प्रशस्त : डीएम

भगवान श्रीराम की तपोस्थली के देवांगना एअरपोर्ट से हवाई यात्रा सेवा शुरू हुई...

एयरपोर्ट सेवा से जनपद के विकास में एक नया मार्ग होगा प्रशस्त : डीएम

देवांगना एअरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट

महंत मदन गोपाल दास, डीएम, एसपी समेत भाजपा नेताओं ने यात्रियों का किया स्वागत

चित्रकूट। भगवान श्रीराम की तपोस्थली के देवांगना एअरपोर्ट से हवाई यात्रा सेवा शुरू हुई। धर्मनगरी आने वाले यात्रियों का डीएम-एसपी समेत भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। कामदगिरि के संत मदन गोपाल ने दीप प्रज्जवलित कर यात्रियों को माला पहनाया।

यह भी पढ़े : रामलीला, लट्ठमार और फूलों की होली देखने उमड़े दर्शक

मंगलवार को लखनऊ से देवांगना एअरपोर्ट पर एअरक्राफ्ट 3ः10 बजे लैंड किया। जिसमें कलकत्ता के लल्लू गुप्ता, उन्नाव के किशन पाठक, भाजपा नेता रमेश अवस्थी, पुत्र सचिन अवस्थी, पुत्री डा. प्रियम, एअरपोर्ट के एमडी सहित 16 लोग आए। इस दौरान कामदनाथ के महंत मदन गोपाल दास ने यात्रियों को माला पहनाया। डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने प्रथम बार एअरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। यात्रियों ने बताया कि अब चित्रकूट प्रभु श्रीराम की तपोस्थली आने के लिए सुगम सुखद साधन हो गया है।

यह भी पढ़े : कामदगिरि पर्वत के दर्शन मात्र से दूर होते हैं जीवन के सारे दोष : रामस्वरूपाचार्य महाराज

ज्ञात हो कि बीती 10 मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ से वर्चुअल शुभारंभ किया था। एमडी संजय मंडाविया ने बताया कि मंगलवार से हवाई यात्रा की शुरूआत हुई है। यात्रियों के टिकट की बुकिंग हो रही है। 19 सीटर एअरक्राफ्ट चलाया गया है। जल्द ही प्रत्येक दिन एअरक्राफ्ट से यात्रा शुरू होगी। चित्रकूट से हर तीर्थ स्थलों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इसी प्रकार जाने वाले यात्रियों में भाजपा नेता रामसागर चतुर्वेदी, रोहिल अग्रवाल, रमेश अवस्थी, सचिन अवस्थी, डा प्रियम समेत दस लोग चार बजे इसी एअरक्राफ्ट से लखनऊ के लिए रवाना हुए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट सेवा शुरु होने से जनपद चित्रकूट के विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त होगा। इससे जनपद में शिक्षा, व्यापार, उद्योग आदि को बढावा मिलेगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0