हमीरपुर : जुए के खेल में सब कुछ हारने के बाद सर्राफा व्यवसायी ने लिखाई लूट की झूठी रिपोर्ट

लाखों रुपये जुए के फड़ में हारने के बाद एक सर्राफा व्यवसायी द्वारा लूट की फर्जी घटना की रिपोर्ट लिखाये जाने के मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए व्यवसायी के खिलाफ..

Nov 5, 2020 - 21:14
Nov 5, 2020 - 21:36
 0  2
हमीरपुर : जुए के खेल में सब कुछ हारने के बाद सर्राफा व्यवसायी ने लिखाई लूट की झूठी रिपोर्ट
  • सोने चांदी के जेवरात और नकदी की लूट के मामले का खुलासा
लाखों रुपये जुए के फड़ में हारने के बाद एक सर्राफा व्यवसायी द्वारा लूट की फर्जी घटना की रिपोर्ट लिखाये जाने के मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई की है।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले माह की 25 तारीख को जलालपुर निवासी महेश सोनी ने मुस्करा थाना क्षेत्र के सिवनी का डेरा के पास सोने चांदी के जेवरात और नकदी की लूटने की घटना की रिपोर्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी थी।
महेश सोनी मध्यप्रदेश के छतरपुर में सोने चांदी के जेवरात फेरी लगाकर बेचता था। इस मामले की गहरायी से छानबीन करायी गयी तो पता चला कि मुकदमे का वादी व्यवसायी जुआरी किस्म का व्यक्ति है, जिसके जुए में सब कुछ हार जाने के कारण बचाव में इस तरह का झूठा मामला दर्ज कराया है।
  • व्यवसायी ने छानबीन में स्वीकार किया जुर्म, झूठा मुकदमा दर्ज कराने में 182 की कार्रवाई 
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुए की लत में इसके ऊपर पांच लाखं रुपये का कर्ज हो गया था। इसने एक अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक महोबा जिले के डढ़ हट गांव में लगातार 17 दिनों तक जुआ खेला और 80 हजार रुपये हार गया था। इसे छिपाने के लिये ही इसने लूट का फर्जी मामला थाने में लिखाया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ और घटना की छानबीन में इसने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया है। अब इसके खिलाफ 182 की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान  समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0