धर्मांतरण मामला : एटीएस ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर, आरोपितों के बारे में दे सकते हैं जानकारी
उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने शुक्रवार को अपना हेल्पलाइन नम्बर 9792103156 जारी किया है। कहा हैकि धर्मांतरण के मामले..
लखनऊ,
उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने शुक्रवार को अपना हेल्पलाइन नम्बर 9792103156 जारी किया है। कहा हैकि धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किए गए मौलाना कलीम सिद्दकी व मुख्य आरोपित उमर गौतम व उनके परिवार, सहयोगियों की चल-अचल सम्पत्ति के बारे में आडियो व वीडियो के स्वरुप व दस्तावेज के रुप में साझा करना चाहता है तो कर सकता है। मेल पर भी भेज सकता है इसके लिए एटीएस ने controlroom.ats-up@gov.in मेल जारी किया है। जानकारी देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।
यह भी पढ़ें - उप्र के बुंदेलखंड सहित कानपुर मंडल में अगले दो दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून
- 10 दिन की रिमांड पर मौलाना सिद्दकी
अवैध धर्मांतरण गिरोह संचालित करने और इसके लिए भारी मात्रा में अवैध फंडिंग करने के आरोप में एटीएस ने 21 सितम्बर को मेरठ से मौलाना कलीम सिद्दकी को गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेशी के बाद एटीएस को मौलाना कलीम से पूछताछ के लिए दस दिन की रिमांड मिली है जो आज सुबह दस बजे से शुरु हो गई है।
यह भी पढ़ें - रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े में भाजपा के विकास के दावे हवा-हवाई : मायावती
हि.स