पृथक बुन्देलखंड राज्य के आंदोलन में एबीपी भी कूदी

पृथक बुन्देलखंड राज्य की मांग को लेकर सोमवार को यहां हमीरपुर में आजाद भारत पार्टी एबीपी के पदाधिकारियों..

पृथक बुन्देलखंड राज्य के आंदोलन में एबीपी भी कूदी

जुलूस को देख पुलिस ने कलेक्ट्रेट का गेट बंद कर प्रदर्शनकारियों को रोका  

पृथक बुन्देलखंड राज्य की मांग को लेकर सोमवार को यहां हमीरपुर में आजाद भारत पार्टी (एबीपी) के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

नारेबाजी के साथ जुलूस को आते देख पुलिस ने कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद कर प्रदर्शनकारियों को अन्दर आने से रोक दिया। बाद में एबीपी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को दिया। 

यह भी पढ़ें - बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी दो गज की दूरी पर बैठकर देंगे परीक्षा

आजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि यमुना नदी के दक्षिणी क्षेत्र में बसा बुंदेलखंड में सात जिले वर्तमान में बने हुए हैं।

जो अन्य प्रांतों की तुलना में सबसे ज्यादा पिछड़ापन है। जिसका कारण शिक्षा के क्षेत्र में सभी प्रांतों से क्षेत्र पिछड़ा है। छात्र व छात्राओं को पढ़ने की व्यवस्था नहीं है। 

कहा कि, स्वास्थ्य के बारे में बड़ी विकट स्थिति है। गंभीर बीमारी होने के कारण मरीज को कानपुर व ग्वालियर भेजा जाता है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : डीपीआरओ की चेतावनी से ग्राम प्रधानों में खलबली

इसी प्रकार क्षेत्र में औद्योगिकीकरण न होने नौजवान रोटी रोजी कमाने के लिए अन्य प्रांतों में भटकता रहता है। कहा कि स्वच्छ पेयजल की अनउपलब्धता चिंता का विषय है। 

कहा कि, जमीन का समतीकरण न होने के कारण क्षेत्र का आधा हिस्सा बिना कृषि उपयोग के पड़ा रहता है। जो है भी सिंचाई की व्यवस्था न होने के कारण फसल नहीं पैदा हो पाती है। यह केंद्र व उप्र सरकार के सौतेले पन का द्योतक है। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव आदित्य द्विवेदी, जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव, वरिष्ट कार्यकर्ता नारायण शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : हाकी टूर्नामेंट करमपुर की टीम ने ट्राफी जीतकर रचा इतिहास

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0