जानवरों से फसल को बचाने को लगाए गए विद्युत तार की चपेट में आया युवक

खेत में लगी फसल को अन्ना जानवर जंगली सूअर से बचाने के लिए लगाए गए विद्युत तार की चपेट में आकर किसान..

जानवरों से फसल को बचाने को लगाए गए विद्युत तार की चपेट में आया युवक

खेत में लगी फसल को अन्ना जानवर जंगली सूअर से बचाने के लिए लगाए गए विद्युत तार की चपेट में आकर किसान के बेटे की मौत हो गई जिससे घर में कोहराम मच गया।

घटना जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरी कला में बीती रात हुई।इसी गांव में रहने वाला हिमांशु (19) पुत्र रामनारायण बीती रात उत्तम तिवारी व जगदीश तिवारी के खेत में गया था।

यह भी पढ़ें - पेट्रोल-डीजल व गैस वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

यह खेत उसके पिता रामनारायण ने बटाई में ले रखा था। उसी खेत में वह पानी लगाने गया था रात में पाइपों से पानी ना आने पर वह निजी नलकूप मैं पानी देखने जा रहा था।

उसी नलकूप के पास नलकूप मालिक व खेत मालिक राम सिंह पुत्र फूल सिंह द्वारा अन्ना जानवरों व जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए लगाए गए बिजली के तारों के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

सुबह जब गांव के लोग खेतों की तरफ गए तो हिमांशु मृत अवस्था में मिला।घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें - टायर फटने से अनियंत्रित हुई बुलेरो पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के दस लोग घायल

मृतक के चाचा यदुनाथ ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मृतक अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता था जो एक सप्ताह पहले ही गांव आया था।

इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।इस बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का प्रतिदिन संचालन एक मार्च से, 22 से चलेंगी कई लोकल ट्रेनें

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0