कोटिया परिवार में आया एक नन्हा सा मेहमान, लम्बे समय के बाद घर में आयी खुशियां

किसी भी घर में जब नवजात शिशु का जन्म होता है तो पूरा परिवार खुशियों से सराबोर हो जाता है....

कोटिया परिवार में आया एक नन्हा सा मेहमान, लम्बे समय के बाद घर में आयी खुशियां

किसी भी घर में जब नवजात शिशु का जन्म होता है तो पूरा परिवार खुशियों से सराबोर हो जाता है। जब यह शिशु पुत्र होता है तो माता-पिता के अलावा दादा दादी सभी की खुशी और बढ़ जाती है।

कुछ ऐसा ही खुशी का माहौल बाहर दतिया गेट झांसी में देखने को मिल रहा है। यहां झांसी सिटी बस सर्विस में आईआईएमएस एक्ज़ीसिटिव पद पर कार्यरत अमित कुमार को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर परिवार के लोग अत्यंत प्रसन्न नजर आ रहे हैं।

यह शिशु इस परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है।

यह भी पढ़ें - इनका उड गया तोता, वापस लाने वाले को 10 हजार का इनाम, शहर में लग गए पोस्टर

इस नन्हे से मेहमान के आगमन से झाँसी सिटी बस सर्विस में डिपो मैनेजर के पद पर कार्यरत अरुण कोटिया की खुशियां भी देखते बन रही है। अपने इस नन्हे से भतीजे के लिए उनका प्यार दुलार उमड़ रहा है। इसी तरह इस बच्चे के बाबा नॉर्थ सेंट्रल रेलवे झांसी में कार्यरत अजय कुमार कुशवाहा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस बच्चे की मां बनी अर्चना कुशवाहा को लगता है जैसे सारे जहां की खुशियां उनके दामन में आ गई हो। उनके मन में अपार आनंद समाया है। सारे दुखों को भूलकर बच्चों के प्रति ममता उमड रही है।

यह भी पढ़ें - गरौठा से दो बार विधायक रहे दीपनारायण सिंह , निवाड़ी विधानसभा में ठोंक सकतें है ताल 

कुल मिलाकर नए मेहमान को लेकर हर कोई खुश दिख रहा है। इस प्यारे से मेहमान को कोई प्यार दुलार कर रहा है तो कोई हाथों का झूला बनाकर उसे थपकी देकर सुला रहा है। नए सदस्य के आने से घर के एक-एक सदस्य उसके खान-पान से लेकर स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सुझाव दे रहा है। इस तरह देखा जाए तो कोटिया परिवार के हर सदस्य नन्हे  मेहमान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-इस साल आजादी का अमृत महोत्सव, कुछ इस तरह से बनाया जायेगा यादगार

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0