यूपी बीजेपी में बड़ा बदलाव जल्द, प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर तेज़ हुई सरगर्मी
भारतीय जनता पार्टी के संगठन में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट अब तेज़ हो गई है। सूत्रों के अनुसार, यूपी बीजेपी में किसी भी समय...
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
भारतीय जनता पार्टी के संगठन में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट अब तेज़ हो गई है। सूत्रों के अनुसार, यूपी बीजेपी में किसी भी समय बड़ा संगठनात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है और जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के चलते यह निर्णय अब तक लंबित था, लेकिन जैसे ही बिहार के चुनावी परिणाम सामने आए, भाजपा नेतृत्व का ध्यान अब उत्तर प्रदेश संगठनात्मक बदलाव की ओर केंद्रित हो गया है। पार्टी के भीतर बीते कई महीनों से प्रदेश अध्यक्ष के नए नाम को लेकर मंथन चल रहा है, लेकिन अब अंतिम निर्णय जल्दी लिया जा सकता है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि संगठन में फेरबदल के बाद सरकार में भी बदलाव की तैयारी है। कई पुराने चेहरों को हटाए जाने और नए नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दिए जाने की चर्चा तेज़ है। बदलाव को आगामी रणनीति और चुनावी तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बड़े बदलाव से पार्टी नए ऊर्जा और नए नेतृत्व के साथ भविष्य की तैयारियों को मजबूत करना चाहती है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
