बांदा में कबड्डी का 'स्वर्णिम अध्याय' शुरू! 52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का भव्य आगाज़
जनपद बांदा के खेल इतिहास में शनिवार को एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया, जब 52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप...
रोमांच से गूंज उठा मैदान, शेष मैचों के साथ कल होंगे क्वार्टर, सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले
बांदा। जनपद बांदा के खेल इतिहास में शनिवार को एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया, जब 52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप (जोन–बी) का भव्य शुभारंभ भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी, श्रीनाथ विहार, चिल्ला रोड में हुआ। यह प्रतियोगिता 13 से 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएसपी कृष्णकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंटरनेशनल कोच अर्जुन सिंह (यूपी पुलिस), जोन प्रभारी सत्येंद्र सिंह, सहित कबड्डी जगत से जुड़े अनेक विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि बांदा में पहली बार इस स्तर की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पूरे बुंदेलखंड के लिए गर्व का विषय है।
इस चैंपियनशिप की विशेषता यह रही कि इसमें यूपी प्रो कबड्डी के चर्चित खिलाड़ी रवि भाटी, कुणाल भाटी, रचित यादव सहित यूमुंबा और बंगाल वारियर्स से जुड़े खिलाड़ी भी विभिन्न जनपदों की टीमों से प्रतिभाग कर रहे हैं।
मैदान में मुकाबले शुरू होते ही रेड, सुपर टैकल और ऑल-आउट के रोमांचक दृश्य देखने को मिले। दर्शकों की तालियों और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। हर मुकाबले के साथ उत्साह बढ़ता गया और कबड्डी प्रेमियों का जोश चरम पर नजर आया।
सीनियर खिलाड़ी दिलीप, राम मिलन, शब्बीर और आरिफ जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने कहा कि अपने ही गृह जनपद बांदा में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप खेलना उनके लिए गर्व और भावनात्मक क्षण है। खिलाड़ियों का मानना है कि यह आयोजन युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करेगा और बांदा को कबड्डी के नए केंद्र के रूप में पहचान दिलाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकित कुशवाहा, सचिव कमल यादव एवं कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उद्घाटन दिवस पर कई मुकाबले खेले गए, जिनमें बांदा, झांसी, बागपत, यूपी पुलिस, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर की टीमों ने जीत दर्ज की। शेष बचे मुकाबले 14 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से खेले जाएंगे, जिनके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।
इस प्रतियोगिता में जोन–बी की 13 टीमें, जिनमें यूपी पुलिस सहित विभिन्न जनपदों की टीमें शामिल हैं, भाग ले रही हैं। करीब 250 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा हैं।
कुल मिलाकर उद्घाटन दिवस ने यह साफ कर दिया कि बांदा की धरती पर कबड्डी का एक नया युग शुरू हो चुका है और आने वाले मुकाबले दर्शकों को भरपूर रोमांच और संघर्ष का अनुभव कराएंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
