चित्रकूट : छापेमारी कर 13 जुआरियों के कब्जे से 69 सौ बरामद

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अगुवाई में अपराधियों पर लगाम कसने को कोतवाली कर्वी के दरोगा प्रवीण कुमार सिंह की टीम ने तरौंहा..

Sep 8, 2021 - 04:02
Sep 8, 2021 - 04:07
 0  4
चित्रकूट : छापेमारी कर 13 जुआरियों के कब्जे से 69 सौ बरामद
कोतवाली कर्वी (Kotwali Karvi)

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अगुवाई में अपराधियों पर लगाम कसने को कोतवाली कर्वी के दरोगा प्रवीण कुमार सिंह की टीम ने तरौंहा के मणिकुंज मोहल्ले में कल्लू भाट के घर के आगे सरकारी नलकूप के पास 13 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ दबोचा है। जुआ की फड़ से 69 सौ रुपये व ताश के 52 पत्ते तथा जामा तलाशी में 1870 रुपये बरामद कर चालान किया है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : अभाविप ने फूंका जावेद अख्तर का पुतला, दी चेतावनी

मंगलवार को कोतवाली कर्वी के दरोगा प्रवीण कुमार सिंह ने तरौंहा मणिकुंज मोहल्ले में सरकारी नलकूप के पास छापेमारी कर जुआ खेल रहे शैलेन्द्र उर्फ नीलू सोनी पुत्र ओमप्रकाश, अंजन पटेल पुत्र चुनकावन, विष्णू सोनी पुत्र मिठाईलाल, मनोज सोनी पुत्र शिवप्रसाद, असलम खान पुत्र मो शहीद, सूरज पाण्डेय पुत्र स्व शिवनरेश पाण्डेय, गणेश दर्जी पुत्र श्यामलाल, सुशील गौतम पुत्र हनुमान, सुनील गुप्ता पुत्र शिवप्रसाद, नागेन्द्र नामदेव पुत्र रामलाल, अरुण द्विवेदी पुत्र स्व श्यामलाल द्विवेदी, अशोक सोनी व मो0 शहीद उर्फ छेदीबाबू पुत्र रज्जन सभी निवासी तरौंहा ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते दबोचे गये। इनके कब्जे से मालफड से 69 सौ रुपये व ताश के 52 पत्ते तथा जामा तलाशी में 1870 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने सभी का जुआ अधिनियम में चालान कर दिया है।

टीम में दरोगा प्रवीण कुमार सिंह, सिपाही प्रवीण राय, विपिन प्रताप सिंह, नन्दलाल, संजय यादव, सर्वेश मौर्या, अनुज यादव, लवकुश व पीयूषशरण श्रीवास्तव शामिल रहें।

यह भी पढ़ें - हैवानियत : बलात्कार करने के प्रयास में असफल होने पर विधवा महिला के साथ की मारपीट, काटा कान

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1