मध्य प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना के 454 नये मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, आज यहां राज्य के पांच जिलों में कोरोना के 545 नये मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है..

मध्य प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना के 454 नये मामले

भोपाल,

  • अब तक कोरोना संक्रमण से हो चुकी है 1175 लोगों की मौत
  • राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,947 हुई

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। आज यहां राज्य के पांच जिलों में कोरोना के 545 नये मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 49 हजार 947 हो गयी है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1175 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राज्य के 37,540 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौट आए हैं। अब कोरोना के सक्रिय प्रकरण 10,800 के करीब हैं।

यह भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में किए गए रिकॉर्ड 8.97 लाख कोरोना टेस्ट

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात जारी 3238 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 227 नये पॉजिटिव मिले हैं, जबकि चार लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 10,786 और मृतकों की संख्या 353 हो गई है। वहीं, भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार राजधानी में शुक्रवार सुबह मिली रिपोर्ट में कोरोना के 151 नये मामले सामने आए हैं। इसी प्रकार शहडोल में 43, उज्जैन में 22 और बालाघाट में कोरोना के 11 नये मरीज मिले हैं।

इन 454 नये मामलों के साथ अब राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 49,947 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 10,786, भोपाल 9001, ग्वालियर, 3719, जबलपुर 2750, मुरैना 1926, उज्जैन 1534, खरगौन 1211, बड़वानी 1012, नीमच 993, सागर 933, खंडवा 799, रतलाम 730, मंदसौर 632, धार 638,  विदिशा 622, राजगढ़ 617, देवास 572, भिण्ड 534, रीवा 561, बुरहानपुर 528, रायसेन 543, सीहोर 524, शिवपुरी 537, छतरपुर 479, दमोह 483, होशंगाबाद 421, बैतूल 426, दतिया 440, शाजापुर 385, टीकमगढ़ 361, श्योपुर 383, कटनी 359, सतना 369, छिंदवाड़ा 334, झाबुआ 376, अलीराजपुर 334, सिंगरौली 299, हरदा 315, नरसिंहपुर 294, सीधी 240, शहडोल 306, बालाघाट 233, पन्ना 203, गुना 195, आगरमालवा 159, अशोकनगर, 147, सिवनी 167, अनूपपुर 153, निवाड़ी 84, उमरिया 84, डिंडौरी 106 और मंडला 112 मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया 1 करोड़

वहीं, इंदौर में हुई चार मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1175 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 353, भोपाल 254, उज्जैन 76, बुरहानपुर 25, खंडवा 21, जबलपुर 58, खरगौन 24, ग्वालियर 27, धार 14, मंदसौर 12, नीमच 12, सागर 43, देवास 15, रायसेन 12, होशंगाबाद 15, सतना 12, आगरमालवा 05, झाबुआ 05, अशोकनगर 04, शाजापुर 06, दतिया 05, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 16, उमरिया 02, रतलाम 17, बड़वानी 10. मुरैना 11, राजगढ़ 12, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 10, रीवा 11, गुना 07, हरदा 06, कटनी 06, सीधी 01, शिवपुरी 04, अलीराजपुर 02, भिंड 03, बैतूल 06, नरसिंहपुर 02, सिवनी 04, सिंगरौली 07, छतरपुर 11, विदिशा 12, दमोह 08, बालाघाट 01, शहडोल 02 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0