रोजगार मेले में 271 छात्र-छात्राओं का चयन

सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय पॉलीटेक्निक के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में शनिवार को एक दिवसीय रोजगार मेला कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन..

रोजगार मेले में 271 छात्र-छात्राओं का चयन

जालौन, सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय पॉलीटेक्निक के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में शनिवार को एक दिवसीय रोजगार मेला कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन हुआ। इसमें देश एवं प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा टेक्नीकल एवं मान टैक्नीकल दोनों प्रकार के पदों के लिए अभ्यर्थियों की भर्ती के लिये साक्षात्कार लिया गया।

इस दौरान राजकीय पॉलीटैक्निक के 55 समेत कुल 271 छात्र छात्राओं को चयन हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित रोजगार मेले में मैनकाइण्ड हैल्थ केयर सर्विस, एलआईसी, युवा शक्ति फाउण्डेशन एलआईसी, किसान ग्रोथ टैक्नोलॉजी, आईसेक्ट रोजगार मंत्रा, सिनर्जी कन्सलटेन्सी एल एण्ड टी केपी रिलायबल ट्रैक्नोलाजी, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, भारत कन्सट्रक्सन सप्लाई, हाईले रूचा सुर्य आदि बहुत सी कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया।

यह भी पढ़ें- विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान की भी आवश्यकता हैः पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय


मेले में राजकीय पालीटेक्निक के अध्ययनरत प्रशिक्षण प्राप्त 88 छात्र छात्राओं समेत कुल लगभग 400 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया था। इसमें से पॉलीटैक्निक के 55 तथा कुल मिलाकर 271 अभ्यर्थियों के चयन हुआ है। मेले में भाजपा उपाध्यक्ष मनोज पालीवाल, प्रधानाचार्य नीरज जोशी, संजीव श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश के लिए चित्रकूट मंडल के चारों जनपदों में इस दिन होगी परीक्षा

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0