उप्र में कोरोना संक्रमण के मिले 259 नये मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 259 नये मामले दर्ज हुए हैं। वहीं इस दौरान 488 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं..

उप्र में कोरोना संक्रमण के मिले 259 नये मामले
फाइल फोटो

लखनऊ,

  • विगत 24 घण्टों में 488 लोग कोविड-19 से हुए ठीक

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 259 नये मामले दर्ज हुए हैं। वहीं इस दौरान 488 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल 2774 एक्टिव केस हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को यहां बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,35,453 सैम्पल की जांच की गयी।

यह भी पढ़ें - रेल यात्री एटीवीएम से अब कैशलेस भुगतान कर सकेंगे

  • प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल 2774 एक्टिव केस
  • कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर जारी

कोरोना संक्रमण के 259 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,46,90,149 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 488 लोग तथा अब तक कुल 20,42,319 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,774 एक्टिव मामले है। श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 02 मार्च, 2022 को एक दिन में 6,44,529 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,21,37,409 तथा दूसरी डोज 11,79,23,212 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,26,54,460 तथा दूसरी डोज 48,34,559 दी गयी है। कल तक 22,77,402 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 28,98,27,042 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

यह भी पढ़ें - यूक्रेन में फंसे कानपुर के भाई - बहन बेसमेंट में गुजार रहे दिन

यह भी पढ़ें - यूक्रेन में फंसे उप्र के लोगों के लिए हेल्पलाइन नबंर जारी

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
2
wow
2