171 साल पुरानी रजिस्टर्ड डाक सेवा बंद, अब केवल स्पीड पोस्ट से होगी बुकिंग
डाक विभाग ने बड़ा बदलाव करते हुए 1 अक्टूबर 2025 से रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग बंद करने का निर्णय लिया है...

लखनऊ। डाक विभाग ने बड़ा बदलाव करते हुए 1 अक्टूबर 2025 से रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग बंद करने का निर्णय लिया है। अब डाक की बुकिंग केवल स्पीड पोस्ट सेवा के तहत ही की जाएगी।
यह भी पढ़े : 1 अक्टूबर से आधार कार्ड अपडेट महंगा, शुल्क में हुई बढ़ोतरी
स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र और पार्सल अब हवाई मार्ग से भेजे जाएंगे, जिससे वे कम समय में गंतव्य तक पहुँचेंगे। इस बदलाव के साथ ही डाक विभाग की 171 साल पुरानी रजिस्टर्ड डाक सेवा इतिहास बन गई।
स्पीड पोस्ट शुल्क भी तय किए गए हैं। 200 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 20 से 50 ग्राम तक के पत्र/पार्सल पर ₹41.30 शुल्क देना होगा। इसके अलावा, स्पीड पोस्ट के माध्यम से गोपनीय व्यक्ति को भी सुरक्षित रूप से डाक भेजी जा सकेगी।
यह भी पढ़े : बांदा रोडवेज से नवीन वातानुकूलित बसों का शुभारंभ
अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से डाक सेवा अधिक तेज़ और भरोसेमंद बनेगी तथा जनता को त्वरित सुविधा प्राप्त होगी।
What's Your Reaction?






