योगी सरकार की पहल, दूरस्थ नगरीय निकायों के निवासियों को घर बैठे मिलेंगी नागरिक सुविधाएं
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दूरस्थ नगरीय निकायों के निवासियों को डिजिटल माध्यम से घर बैठे नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने...
नगर पालिका बांदा का हो रहा डिजिटाइजेशन, 31,240 गृह स्वामियों को मिलेगा लाभ
हाउस टैक्स, नामांतरण व अन्य सेवाएं होंगी एक क्लिक पर उपलब्ध
बांदा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दूरस्थ नगरीय निकायों के निवासियों को डिजिटल माध्यम से घर बैठे नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। इसी क्रम में नगर पालिका बांदा का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। डिजिटाइजेशन पूर्ण होने के बाद नगर पालिका बांदा क्षेत्र के 31,240 गृह स्वामियों को कई महत्वपूर्ण सेवाएं घर बैठे प्राप्त हो सकेंगी।
डिजिटाइजेशन के बाद नगर पालिका बांदा चित्रकूटधाम मंडल की पहली डिजिटल नगर पालिका बन जाएगी। इसके तहत हाउस टैक्स से संबंधित सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी, जिससे लोगों को नगर पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय व श्रम दोनों की बचत होगी।
घर बैठे एक क्लिक पर मिलेंगी कई सुविधाएं
अब तक हाउस टैक्स जमा करने, नामांतरण कराने, रिपोर्ट लगवाने अथवा अन्य कार्यों के लिए लोगों को नगर पालिका कार्यालय जाना पड़ता था। लेकिन डिजिटाइजेशन के बाद हाउस टैक्स भुगतान, नामांतरण, आवेदन एवं अन्य संबंधित प्रक्रियाएं ऑनलाइन की जा सकेंगी। इसके लिए नगर पालिका द्वारा एक विशेष वेबसाइट विकसित की जा रही है, जिस पर नगर पालिका क्षेत्र के सभी घरों से संबंधित फाइलें अपलोड की जाएंगी। इससे गृह स्वामी अपने घर का पूरा ब्यौरा घर बैठे देख सकेंगे।
मोबाइल पर मिलेगा नोटिफिकेशन, नहीं होगी देरी
नगर पालिका बांदा की अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने बताया कि नगर पालिका के डिजिटाइजेशन का कार्य प्रगति पर है। कार्य पूर्ण होने के बाद नागरिकों को हाउस टैक्स जमा करने, नामांतरण कराने अथवा आवेदन देने के लिए नगर पालिका कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मोबाइल नंबर लिंक करने की योजना भी लागू की जाएगी, जिससे हाउस टैक्स से संबंधित नोटिफिकेशन सीधे मोबाइल पर प्राप्त होंगे। इसमें बकाया राशि और भुगतान की अंतिम तिथि की जानकारी समय पर मिल सकेगी। अभी तक कई लोगों को यह जानकारी समय से नहीं मिल पाती थी।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि डिजिटाइजेशन को लेकर अन्य प्रक्रियाएं भी जारी हैं और कार्य पूर्ण होने के बाद आम नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी। यह पहल नगरीय सेवाओं में पारदर्शिता और सुगमता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
