शीतलहर व घने कोहरे के चलते प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश

प्रदेश में जारी शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है...

Jan 2, 2026 - 19:15
 0  106
शीतलहर व घने कोहरे के चलते प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश

03 से 05 जनवरी तक सभी बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद

लखनऊ। प्रदेश में जारी शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में संचालित समस्त प्रकार के माध्यमिक विद्यालयों एवं अन्य सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों में 03 जनवरी 2026 से 05 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।

शिक्षा निदेशक (मा०) द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में लिया गया है। शीतलहर और घना कोहरा लगातार बने रहने के कारण विद्यालय आने-जाने में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उक्त अवधि में प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालय, चाहे वे किसी भी बोर्ड से संचालित हों, बंद रहेंगे। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए

शिक्षा विभाग के इस निर्णय से छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। वहीं विद्यालय प्रशासन को भी आदेश का पालन करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0