ट्रेनों की लेटलतीफी पर लगेगी लगाम, देरी पर DRM को देनी होगी रिपोर्ट

त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन पर सख्ती बढ़ा दी है...

Oct 7, 2025 - 11:23
Oct 7, 2025 - 11:24
 0  41
ट्रेनों की लेटलतीफी पर लगेगी लगाम, देरी पर DRM को देनी होगी रिपोर्ट

रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला – हर मंडल में बनेगा विशेष नियंत्रण कक्ष

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन पर सख्ती बढ़ा दी है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों के मंडल रेल प्रबंधकों (DRM) को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विशेष ट्रेनों के संचालन की रियल टाइम निगरानी की जाए ताकि किसी भी स्थिति में ट्रेनें देरी से न चलें।

रेलवे बोर्ड के अनुसार, त्योहारी सीजन में ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनती है। इसे देखते हुए अब प्रत्येक मंडल में विशेष नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं, जहां से ट्रेनों की समयबद्धता की निरंतर निगरानी की जाएगी।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी ट्रेन के संचालन में देरी होती है तो उसकी तत्काल रिपोर्ट तैयार की जाए और कारणों की समीक्षा कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा है कि त्योहारों के दौरान चलने वाली विशेष ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को समय से उपलब्ध कराई जाए, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को समय पर ट्रेनों की सुविधा मिलेगी और रेलवे की विश्वसनीयता में और इजाफा होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0